नई दिल्ली, 12मई2020/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने देश के सामने विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की. पीएम ने साथ ही कहा कि अब जरूरी है कि भारत को आत्मनिर्भर बनाया जाए. उन्होंने अपने संबोधन में पांच पिलर्स का जिक्र किया, जिसके तहत देश को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी.
प्रधानमंत्री ने जिन पांच पिलर्स का जिक्र किया, उनमें….
1. इकॉनोमी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को तेजी से आगे बढ़ाना होगा, सिर्फ रफ्तार नहीं बढ़ानी होगी बल्कि क्वानटम जंप भी लगाना होगा.
2. इंस्फ्रास्ट्रक्चर: पीएम मोदी ने कहा कि देश में इस तरह का इंस्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया जाएगा, जो आधुनिक हो और देश को आगे बढ़ाने का काम करे.
3. सिस्टम: हमें एक ऐसा सिस्टम तैयार करना होगा, जो देश के 21वीं सदी के सपनों को साकार करे.
4. डेमोग्राफी: हमारा देश दुनिया का सबसे युवा देश है, जहां पर करोड़ों युवा हैं. ऐसे में यही हमारी ऊर्जा का स्त्रोत हैं, जो देश को आगे बढ़ाएंगे.
5. डिमांड: पीएम मोदी ने कहा कि भारत दुनिया के लिए एक बाजार के साथ-साथ सबसे बड़ी डिमांड का क्षेत्र भी है, इसका सही इस्तेमाल किए जाने की जरूरत है.
20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया, जिसके बारे में आने वाले दिनों में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाएगी. उन्होने कहा कि पैकेज आत्मनिर्भर भारत अभियान की अहम कड़ी के तौर पर काम करेगा।हाल में सरकार ने कोरोना संकट से जुड़ी जो आर्थिक घोषणाएं की थीं, और आज जिस पैकेज का एलान हो रहा है, उसे जोड़ दें तो ये करीब 20 लाख करोड़ रुपये का है। ये पैकेज भारत की जीडीपी का करीब 10 प्रतिशत है।इन सबके जरिए देश के विभिन्न वर्गों को 20 लाख करोड़ रुपये का संबल मिलेगा। 20 लाख करोड़ का ये पैकेज 2020 में देश की विकास यात्रा को नई गति देगा। आत्मनिर्भर भारत के संकल्प पूरा करने के लिए इस पैकेज में लैंड, लेबर, लिक्विडिटी सभी पर बल दिया है।हमारे कुटीर, गृह उद्योग, छोटो उद्योगों के लिए हैं जो करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन हैं।ये आर्थिक पैकेज देश के उस श्रमिक व किसान के लिए है जो हर स्थिति हर मौसम में देशवासियों के लिए दिन-रात परिश्रम करता है।ये पैकेज उस मध्यम वर्ग के लिए है जो ईमानदारी से टैक्स देता है।
अपने संबोधन में पीएम मोदी बोले कि कोरोना संकट के बाद भी दुनिया में जो स्थिति बन रही है, उसे भी आप देख रहे हैं जब आप दोनों कालखंडों को भारत के नजरिए से देखते हैं कि 21वीं सदी भारत का होना अब हमारा सपना ही नहीं ये जिम्मेदारी भी है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया की आज की स्थिति हमें सिखाती है कि इसका मार्ग एक ही है, आत्मनिर्भर भारत. हमारे यहां शास्त्रों में कहा गया है…एकश: पंत यानी एक ही रास्ता है आत्मनिर्भर भारत. राष्ट्र के रूप में हम एक अहम मोड़ पर खड़े हैं, भारत के लिए एक संकेत लेकर आई है. एक संदेश लेकर आई है, एक अवसर लेकर आई है.
लाकडाउन 4.0 का संकेत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में लॉकडाउन 4.0 का संकेत दिया. पीएम मोदी ने बताया कि 18 मई से पहले लॉकडाउन के चौथे चरण की जानकारी साझा की जाएगी, इसके साथ ही ये लॉकडाउन नए रंग-रूप वाला होगा. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आर्थिक पैकेज का ऐलान भी किया, जो कि 20 लाख करोड़ रुपये का है.
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘लॉकडाउन 4.0 नए रंग रूप वाला होगा, नए नियमों वाला होगा. राज्यों से हमें जो सुझाव मिल रहे हैं, इससे जुड़ी जानकारी आपको 18 मई से पहले दी जाएगी.’
संबोधन में पीएम मोदी बोले, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि नियमों का पालन करते हुए हम कोरोना वायरस से लड़ेंगे भी और आगे भी बढ़ेंगे.’
हर देशवासी को लोकल के लिए वोकल बनना है
पीएम मोदी ने कहा कि हर तबके के लिए आर्थिक पैकेज में महत्वपूर्ण एलान किया जाएगा। संकट के समय में लोकल ने ही हमारी मांग पूरी की है। हमें लोकल ने ही हमें बचाया है। लोकल हमारी जरूरत ही नहीं जिम्मेदारी है। लोकल को हमें अपना जीवन मंत्र बनाना ही होगा। लोकल से ही कोई प्रोडक्ट ग्लोबल बना है। आज से हर देशवासी को लोकल के लिए वोकल बनना है।
भारत ने आपदा को अवसर में बदल दिया है
पीएम मोदी ने कहा कि जब ये संकट सामने आया तो भारत में एक भी पीपीई किट नहीं बनती थी।आज भारत में रोजाना 2 लाख पीपीई किट और दो लाख एन 95 मास्क बनाए जा रहे हैं।ये इसलिए बनाए जा रहे हैं क्योंकि भारत ने आपदा को अवसर में बदल दिया है।भारत की ये दृष्टि आत्मनिर्भर भारत के लिए उतनी ही प्रभावी सिद्ध होने वाली है।आज विश्व में आत्मनिर्भर शब्द के मायने पूरी तरह बदल गए हैं।
पीएम मोदी ने कहा
42 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, करीब पौने तीन लाख लोगों की दुखद मृत्यु हुई है।भारत में भी अनेक लोगों ने अपने स्वजन खोए हैं। सभी के प्रति अपनी संवेदना जताता हूं। एक वायरस ने दुनिया को तहस-नहस कर दिया है। विश्वभर में करोड़ों जिंदगियां संकट का सामना कर रही है।सारी दुनिया जिंदगी बचाने की जंग में जुटी है, हमने ऐसा संकट न देखा है न सुना है।मानव जाति के लिए ये सब कुछ कल्पनीय है, अभूतपूर्व है, लेकिन थकना, हारना, टूटना, बिखरना मानव को मंजूर नहीं है।
(फाइल फोटो)
Trending
- रतलाम से विहार कर रहे जैन साध्वीजी म.सा. को रतलाम-बांसवाड़ा रोड पर वाहन ने टक्कर मारी,वाहन चालक मौके से भागा
- रतलाम: कल 6 दिसंबर को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में 20 नवनिर्मित कक्षों का होगा लोकार्पण,6.48 करोड़ की लागत से तैयार कक्ष विद्यार्थियों को किए जाएंगे समर्पित, केबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप रहेंगे मुख्य अतिथि
- शहर में बैखोफ बदमाश-स्टेशन रोड थाने से कुछ दूरी पर ही पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा देने जा रहे युवक और उसके दोस्त पर चाकू से हमला, शराब पीने के लिए रुपए और मोबाइल मांगे,नहीं देने पर चाकू मारे,घटना के 16 घंटे बाद FIR…
- रतलाम: रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर 5 लोगों से कुल 7.50 लाख की ठगी का मामला,आरोपी को 1 वर्ष का सश्रम कारावास
- रतलाम: सुबह-सुबह सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंचा प्रशासन का अमला, आक्रोशित लोगों ने किया फोरलेन पर जाम,कई कि.मी. तक लगी वाहनों की लाइन
- रतलाम:लैंड फॉर जॉब स्कैम-रतलाम तक पहुंची जांच की आंच! सीबीआई ने रतलाम मंडल पर कार्यरत 5 कर्मचारियों का रिकॉर्ड मंगाया
- रतलाम में 53 मैरिज गार्डन पर पुलिस ने किए नोटिस चस्पा,मैरिज गार्डन में तेज आवाज़ वाले DJ पर रोक
- रतलाम: खिलाड़ियों की सुविधा के लिए प्रधानमंत्री कॉलेज, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में हाई मास्क लाइट का उद्घाटन
