रतलाम 28 मई 2020/ जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री शोभा पोरवाल के निर्देशानुसार जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री पूनम तिवारी के मार्गदर्शन में प्रवासी मजदूरों के लिए नालसा (आपदा पीड़ितों को विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से विधिक सेवाएं) योजना, 2010 एवं नालसा (असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाएं) योजना, 2015 अंतर्गत 5 दिवसीय शिविर का समापन हुआ।
समापन अवसर पर उपस्थित मजदूरों को गाड़ी से उ.प्र. के गोरखपुर जिले एवं सिद्धार्थ नगर आदि स्थानों तक भिजवाये। शिविर में नोवल कोरोना वायरस कोविद-19 महामारी के कारण अपने गांव/जिले की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। रतलाम जिले से होकर अपने घरों की ओर लौट रहे हैं। इन श्रमिकों की समस्याओं को सुना गया एवं उन्हें वाहनों से अपने गृह जिले भेजा गया। श्रमिकों को आगे के सफर हेतु मुरमुरा, बिस्किट, नमकीन जैसे सूखे खाद्य पदार्थ एवं हाथ धोने का साबुन वितरित किये। इस अवसर पर लगभग 100-125 की संख्या में प्रवासी मजदूर उपस्थित थे जिनकी थर्मल स्क्रीनिंग के माध्यम से डाक्टरों द्वारा जांच भी की गई। शिविर में आने के पूर्व उनके हाथ धुलाए गए और उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए टेंट में बैठाया गया।
शिविर में श्री योगेश अहिरे, श्री दुर्गाशंकर खिंची, श्री विजय शर्मा एवं श्री दुर्गेश बारोदिया, पैरालीगल वालेंटियर्स एवं पुलिस स्टाफ श्री मंगलसिंह सेंगर चैकी प्रभारी, श्री जगदीश यादव, श्री अखिलेश सूर्या उपस्थित थे।
Trending
- रतलाम: समाजसेवी अश्विनी शर्मा पंचतत्व में विलीन,अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में जुटे नागरिक,2 जनवरी की सुबह जवाहर नगर स्थित निवास पर होगी श्रद्धांजलि सभा
- रतलाम: दिल्ली–मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर थांदला -रतलाम के बीच कार पर पथराव, आगे का शीशा टूटा,पहले भी सामने आ चुकी हैं ऐसी घटनाएं
- रतलाम: नए वर्ष पर स्टेशन रोड पर बेखौफ चाकूबाजी, एक ही युवक ने दो स्थानों पर चाकू से किया हमला… एसपी अमित कुमार आधी रात को पहुंचे अस्पताल
- रतलाम: श्री गुरु तेग बहादुर एकैडमी पर फन फेयर एवं प्रदर्शनी का आयोजन
- उज्जैन में देश को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कपिल देव का सादगी भरा अंदाज, बच्चों के साथ खेला गली क्रिकेट, उज्जैन एसपी से भी मुलाकात
- रतलाम इलेक्ट्रिक व्यापारी संगठन का पारिवारिक मिलन समारोह 2025 उल्लासपूर्वक संपन्न
- रतलाम में डिजिटल अरेस्ट का बड़ा मामला: 28 दिन तक रिटायर्ड प्रोफेसर को रखा गया डिजिटल अरेस्ट,1.34 करोड़ की ठगी…एसपी अमित कुमार के निर्देशन में रतलाम पुलिस का बड़ा एक्शन-बिहार, गुज़रात, जबलपुर से अभी तक 11 आरोपी गिरफ्तार
- रतलाम: खेल संगठनों से जुड़े, श्रमिक नेता, समाजसेवी अश्विन शर्मा का आकस्मिक निधन…शोक की लहर
