नई दिल्ली, 1जून2020/निर्वाचन आयोग ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण स्थगित किए गए राज्यसभा चुनावों के संबंध में फैसला ले लिया है। ये चुनाव 19 जून को आयोजित किए जाएंगे। बता दें कि आयोग ने कोविड-19 का हवाला देते हुए 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव स्थगित कर दिए थे। इस चुनाव की मतगणना 19 जून की ही शाम पांच बजे होगी।
बता दें कि राज्यसभा की 55 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होना था लेकिन 37 उम्मीदवार चुनाव लड़े बिना ही पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए, जबकि 18 सीटों के लिए चुनाव होना है। ये सीटें आंध्र प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, मणिपुर, राजस्थान, गुजरात और मेघालय से हैं।
तीन महीने बाद हुई चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी गई। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि 18 रिक्त राज्यसभा सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होगा और चुनाव के परिणाम भी इसी दिन घोषित कर दिए जाएंगे।
बता दें कि आंध्र प्रदेश की चार सीटों पर चुनाव होना है वहीं, झारखंड की दो, मध्यप्रदेश की तीन, मणिपुर की एक, मेघालय की एक, राजस्थान की तीन सीटों पर चुनाव होना है। इन सीटों के लिए 19 जून की सुबह नौ बजे मतदान शुरू होगा जो शाम चार बजे तक चलेगा।
(साभार-अमर उजाला)
Trending
- रतलाम: धर्मदास गण परिषद् के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सभा कल 20 अप्रैल को रतलाम में
- रतलाम: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शहर में आए, कहा-रतलाम के विकास में सिंधिया परिवार पहले भी साथ था, आगे भी साथ रहेगा…. उद्योगपति राजेश पटेल, समाजसेवी गौरव जाट, चिकित्सा क्षेत्र में डॉ. डॉली मेहरा सहित अन्य का सम्मान
- रतलाम: वसूली में रतलाम यातायात पुलिस का प्रदेश में सातवां स्थान-1 से 15 अप्रैल तक 2,197 चालान में कुल 8,90,900 रुपए का समन शुल्क वसूला गया
- रतलाम: प्रकाश पर्व पर श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन
- रतलाम: हाट रोड क्षेत्र में जुएं के अड्डे पर पुलिस की दबिश, 09 जुआरियो को किया गिरफ्तार,14 हजार रुपए जब्त
- रतलाम: रात में अचानक माणकचौक और आईए थाने पहुंचे एसपी अमित कुमार, किया निरीक्षण… कांबिंग गश्त भी हुई, जिलाबदर, हिस्ट्रीशीटर ,निगरानी गुंडा बदमाश, ढाबों, होटलों की गई चेकिंग
- रतलाम: नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर भाजयुमो ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के पुतले जलाए
- रतलाम : DP आभूषण लिमिटेड ने अनधिकृत रूप से शहर में लगा दिए 400 होर्डिंग और स्वागत द्वार, नगर निगम ने थमाया 1.80 लाख रुपए का नोटिस