नई दिल्ली, 5 जून2020/देश के दो राज्य शुक्रवार सुबह भूकंप के झटकों से हिल गए। झारखंड के जमशेदपुर में धरती के कंपन से लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, भूकंप की तीव्रता कम थी, लेकिन फिर भी लोगों के बीच दहशत देखने को मिली।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (भूकंप विज्ञान) ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.7 थी। सेंटर ने बताया कि शुक्रवार सुबह 6.55 बजे जमशेदपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, शहर में किसी भी तरीके के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
वहीं, कर्नाटक का हम्पी शहर भी शुक्रवार सुबह भूकंप के झटकों से हिल गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (भूकंप विज्ञान) ने बताया कि सुबह 6.55 बजे हम्पी में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 थी।
कब-कब दिल्ली-एनसीआर में हिली धरती
3 जून, 2020 को उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.2 रही। यह रात 10.42 बजे आया। बताया गया कि इसका केंद्र दक्षिण-पूर्व नोएडा में था।
29 मई, 2020 को दिल्ली और इससे सटे कई इलाके धरती के कंपन से हिल गए। इस दौरान भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई।
28 मई, 2020 को भी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.5 रही। 24 घंटे के अंदर दो बार भूकंप के झटकों से राजधानी हिल गई।
15 मई, 2020 को राजधानी दिल्ली में लोगों ने भूकंप के झटकों को महसूस किया। इस दौरान रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.2 रही।
10 मई, 2020 को दोपहर में करीब 1.45 बजे दिल्ली और इससे सटे इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई।
13 अप्रैल, 2020 को दिल्ली में लोग भूकंप के झटकों से हिल गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.7 थी और इसका केंद्र दिल्ली ही रहा।
12 अप्रैल, 2020 को 3.5 तीव्रता वाले भूकंप से राजधानी हिल गई। साथ ही भूकंप के झटके दिल्ली से सटे इलाकों में भी महसूस किए गए।
20 दिसंबर, 2019 को शाम 5.09 बजे दिल्ली-एनसीआर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.8 रही। हालांकि, जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं रही। इसका केंद्र अफगानिस्तान के काबुल में उत्तर-पूर्व में था।
19 नवंबर, 2019 को दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र बिंदु भारत-नेपाल था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.0 मापी गई।
(साभार-अमर उजाला)
Trending
- शासकीय सेवक और जनसेवक साथ मिलकर जनता की तकलीफें दूर करने में सहयोग करें-कैबिनेट मंत्री काश्यप, आकांक्षा हाट का फीता काटकर किया शुभारंभ
- रतलाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई:एसपी अमित कुमार के निर्देश पर मादक पदार्थ तस्करी से अर्जित लाखों की संपत्ति को सफ़ेमा के तहत कराया फ्रिज
- रतलाम में निकलेगी कांग्रेस की वोट चोर, गद्दी छोड़ जन समर्थन यात्रा, यात्रा के पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा ने ली पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर होटलों की चैकिंग,आगंतुकों की जानकारी थाना पुलिस को न देने पर संचालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज
- रतलाम: लोकायुक्त की कार्रवाई, लाइसेंस जारी करने के नाम पर रिश्वत…कृषि विस्तार अधिकारी 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया
- रतलाम: स्टेशन रोड थाना अंतर्गत मुख्य पोस्ट ऑफिस में चोरी,7 लाख रुपए ले उड़ा बदमाश,एसपी अमित कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, एसपी ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए बनाई चार टीआई की टीम
- रतलाम: शहर में सभी और गणेश चतुर्थी का उत्साह,150 से अधिक स्थानों पर सज रहे पंडाल, सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम
- रतलाम: आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पुलिस द्वारा शहर के संवेदनशील क्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च