रतलाम(खबरबाबा.काम)।जावरा औ.क्षैत्र थाना पुलिस ने एक किलोग्राम अफीम के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासील की है. जब्त अफीम की किमती 01 लाख 20 हजार रुपए के लगभग है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार एक आरोपी को पुर्व मे अफीम के प्रकरण मे बासवाड़ा कोर्ट से सजा भी हो चुकी है।
जावरा औद्योगीक पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश सहाय, नगर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन मे चलाये जा रहे मादक पदार्थो की धरपकड के अभियान के तहत थाना औ.क्षैत्र जावरा प्रभारी निरीक्षक एम.पी.सिंह परिहार के नेतृत्व मे 29.12.17 की देर रात्री को मुखबीर सूचना मिली थी कि 02 व्यक्ति जिनके पास अफीम है, वे सोहनगढ़ फण्टे पर किसी ट्रक वाले को देने वाले है ।
उपरोक्त मुखबीर सुचना प्राप्त होने पर तत्काल निरी. एम.पी.सिह परिहार के द्वारा उनि आर.एस नागर, प्र.आर. दिनेश भदोरिया, आर.हर्षवर्धन, आर. चेनराम पाटीदार, आर. दिनेश तोमर की टीम गठीत कर रवाना किया जिसके द्वारा सोहनगढ़ फण्टे पर दो व्यक्ति पकड़े. जिनके नाम गौतम पिता कोयला उम्र 50 साल नि. नागदी थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़, पँकज पिता गोतम उम्र 25 साल नि. नागदी थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ राजस्थान बताए गए.तलाशी लेने पर दोनो ने अपने अपने जेकेटो के अन्दर पेट पर सफेद पाँलिथिन की थेलियो मे 500-500 ग्राम अफीम छीपा रखी थी जो जप्त की गई. जिसका मूल्य 01 लाख 20 हजार रुपये है। आरोपी अफीम कहाँ से लाये व किसे देने वाले थे, पुछताछ जारी है पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार आरोपी गोतम को पुर्व मे बासवाड़ा कोर्ट से अफीम के प्रकरण मे 10 साल की सजा हो चुकी है, जो उच्च न्यायालय जोधपुर से जमानत पर है. उक्त उल्लेखनीय कार्य मे थाना प्रभारी औ.क्षैत्र जावरा एम.पी.सिंह परिहार , उनि.आऱ.एस.नागर, प्र.आर. दिनेशसिंह भदौरिया, आर हर्षवर्धनसिंह, आर हेमन्त पुरोहित , आर घनश्याम नागर ,आर. चेनराम पाटीदार, आर. दिनेश तोमर का सराहनीय योगदान रहा है । पुलिस अधीक्षक ने उक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है ।
Trending
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह