रतलाम, 10 फरवरी(खबरबाबा.काम)। जिले के बिलपांक थाना क्षेत्र अन्तर्गत लुनेरा में एक महिला को डरा धमकाकर जान से मारने की धमकी देते हुए अज्ञात बदमाश ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ लूट और धमकाने का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार लूट की वारदात रावटी क्षैत्र निवासी 45 वर्षीय एक महिला के साथ हुई। महिला ने बिलंपाक थाने में जो रिपोर्ट दर्ज कराई उसके अनुसार लूट की घटना 8 फरवरी को दोपहर 12 बजे हुई। महिला के अनुसार घटना के 15 दिन पूर्व वह अपने पति और बेटी के साथ मजदूरी के लिए खाचरोद गई थी, जहां वह मजदूर डेरे में रह रहे थे। पांच दिन पूर्व उसका पति वापस गांव चला गया था। 8 फरवरी को मोटर साइकल पर डेरे मेंं एक व्यक्ति आया , जिसे महिला पहचानती नहीं है। वह खेत में मजदूरी का बोलकर डेरे से तीन महिलाओं को ले गया। कुछ देर बाद वह व्यक्ति पुन: आया और बोला की मजदूरी के लिए एक और व्यक्ति की जरुरत है, जिस पर पिड़ीत महिला उसके साथ जाने के लिए मोटर साइकल पर बैठ गई। महिला के अनुसार आरोपी उसे मोटर साइकल पर ग्राम लुनेरा के सागोदी मगरे पर ले गया और वहां जान से मारने की धमकी देकर हाथ में पहन रखे 150-150 ग्राम के चांदी के कड़े, 40 ग्राम की झुमकी और 1500 रुपए नगद छिन लिए और महिला को धमकी देते हुए कहा कि चुप-चाप डेरे पर वापस चले जाना। घटना के बाद महिला गांव नौंगावा जागीर पहुंची, जहां एक खेत पर पहचान का हाली मिला, जिसने फोन पर उसके बेटे को जानकारी देकर बुलाया। शुक्रवार को महिला ने अपने बेटे के साथ बिंलपाक थाने पहुंचकर घटना की शिकायत की। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 392, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। शनिवार को एएसपी डां. राजेश सहाय ने भी बिलंपाक पहुंचकर मामले की जांच की।
खाचरोद में सीसीटीवी कैमरे की जांच
प्रकरण दर्ज होने के बाद शनिवार को बिलंपाक थाना प्रभारी हरीश जेजुलकर खाचरौद पहुंचे और महिला के बयानों के आधार पर जांच शुरु की। थाना प्रभारी ने आरोपी की पहचान के लिए मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Trending
- रतलाम: पुलिस द्वारा फोरलेन से 192 पेटी अवैध शराब बरामद, पिकअप वाहन में हो रही थी तस्करी,आरोपी मौके से भागने में कामयाब
- रतलाम: श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल का कैबिनेट का अलंकरण समारोह संपन्न
- रतलाम:पीला मोजेक से सोयाबीन की फसल हो रही बर्बाद,-किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, बीमा लाभ और उचित मुआवजे की माँग
- रतलाम: शहर में चोरों का आतंक….एक ही रात में स्टेशन रोड और दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र में तीन घरों को बनाया निशाना,जेवर और नगदी पर हाथ साफ
- रतलाम:आरोग्यम हॉस्पिटल में गूंजी सफलता की तालियां-शहर के प्रसिद्ध और वरिष्ठ चिकित्सक डा. तरुणेंद्र मिश्र के डीएम कार्डियोलॉजी के लिए चयन पर शुभकामना समारोह का आयोजन
- श्री जयन्तसेन धाम मंदिर पर चेतन्य काश्यप परिवार द्वारा ध्वजा चढ़ाई गई, श्री मुनिसुव्रत स्वामी जिनालय श्री राजेन्द्रसूरि गुरूमंदिर की दसवीं वर्षगांठ पर हुआ समारोह
- रतलाम: प्रतिबंध के बावजूद खुले आम बिकी चायना डोर, अलग-अलग हादसों में चायना डोर से चार घायल, गंभीर घायल युवक की डॉक्टर्स ने बचाई जान
- रतलाम: आज विश्व आदिवासी दिवस के दृष्टिगत निकलने वाली रैली के दौरान रतलाम पुलिस द्वारा यातायात डायवर्शन प्लान लागू