रतलाम, 16 फरवरी(खबरबाबा.काम)। जिले की जावरा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पचास लाख रुपए मूल्य की चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी जावरा के निवासी है। पुलिस ने लंबे समय बाद इतनी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया है।
जावरा सीएसपी (आईपीएस) आशुतोष बागरी ने शुक्रवार दोपहर को पत्रकार वार्ता कर पुलिस को मिली सफलता की जानकारी दी। सीएसपी श्री बागरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में मादक पदार्थो की तस्करी एवं अवैध कार्यो के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है। इसी के तहत नगरपुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी के नेतृत्व में जावरा शहर थाना पुलिस 1 किलो 910 ग्राम चरस बरामद की गई है, जिसका अंतराष्ट्रीय मूल्य 50 लाख रुपए के लगभग है। पुलिस ने इस मामले में मजहर पिता नसीमुद्दीन उम्र 22 वर्ष निवासी जावरा और वसीम पिता एहमद निवासी जावरा को गिरफ्तार किया है।
मुखबीर की सूचना पर हुई कार्रवाई
गुरुवार रात को नगर पुलिस अधीक्षक जावरा आसुतोष बागरी को विश्वसनीय मुखबीर दवारा सूचना मिली कि मजहर काले रंग के बैग में अवैध मादक पदार्थ ेलेकर मोटर साइकल से बड़ावदा की और से आ रहा है। नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी जावराशहर श्यामचन्द्र शर्मा को तत्काल एक टीम गठितकर मुखबीर के बताये स्थान पर रवाना किया गया। टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए गए स्थान पर रात्री 01.30 बजे करीबन मोटर सायकल पर सवार एक व्यक्ति आते हुए दिखायी दिया ,जिसे मादकपदार्थ अधिनियम के प्रावधानों का पालन करते हुये पकड़ा । तलाशी के दौरान उससे मादक पदार्थ बरामद किया गया। सीएसपी श्री बागरी ने बताया कि थाने पर लाकर पूछताछ के दौरान गिरफ्तारशुदा आरोपी मजहर ने बताया कि 8 फरवरी को वसीम पिता एहमद ने शाहिद नामक व्यक्ति से एक किलो दस ग्राम मादक पदार्थ खरीदकर उसे दी थी और एक थैली वसीम ने अपने पास रखी थी। पुलिस ने वसीम को भी गिरफ्तार किया और उसके बताए स्थान से 900 ग्राम चरस की थैली भी जब्त की गईष पुसिस ने कुल एख किलों 910 ग्राम मादक पदार्थ दोनों आरोपियों से बरामद किया। पुलिस भैय्यू की तलाश कर रही है। जावरा शहर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। कार्यवाही में जावरा शहर थाना प्रभारी एससीशर्मा , उनिपीआरडावरे , उनि विजय रावत,आर.जयंतीलाल पाटीदार , ओमप्रकाश जाट , आर.अनिल पाटीदार, आरक्षक चंद्रकांत इवनाती, आरक्षक रवि कुमार, आरक्षक राहुल राठौर, आरक्षक कृष्णपाल सिंह, आरक्षक विजय पाटीदार, आरक्षक दुर्गाशंकर, प्रधान आरक्षक अभिषेक पाल, आरक्षक हरेमुरारी का सराहनीय योगदान रहा ।
Trending
- रतलाम: हादसे के 24 घंटे बाद भी कार चालक के नहीं पकड़ाने पर परिजनो में आक्रोश, थाने का किया घेराव, पुलिस पर आरोपियों को बचाने का लगाया आरोप
- रतलाम: सैलाना में फार्म हाउस पर पुलिस की दबिश, जुंआ खेलते 21 लोग गिरफ्तार, ढाई लाख के करीब नगद, 01 कार, 05 मोटर साईकल जब्त
- रतलाम: दो सूने घरों को चोरों ने बनाया अपना निशाना, आधा करोड़ से अधिक के आभूषणों और नगदी पर हाथ साफ…. सीसीटीवी कैमरे में दिखे संदिग्ध
- रतलाम: परीक्षा में फेल होने पर भाई की डांट से नाराज छात्र ने तीसरी मंदिर से कूद कर आत्महत्या का किया प्रयास, अस्पताल में चल रहा इलाज
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान