रतलाम,14 मार्च(खबरबाबा.काम)। बाजना बस स्टैण्ड से वरोठ माता मंदिर तक बनने वाले सिटी फोरलेन से सबंधित स्टे आवेदन कोर्ट द्वारा खारिज करने के अगले ही दिन प्रशासन ने 104 फीट चौड़़ाई के फोरलेन को लेकर कार्रवाई शुर कर दी। बुधवार सुबह तीन जेसीबी के साथ प्रशासन और पुलिस का अमला मौके पर पहुचां और फोरलेन की परिधी में आ रहे निर्माण पर जेसीबी का पंजा चलना शुरु हो गया। इस दौरान अपने निर्माण को बचाने के लिए कुछ लोग जेसीबी के सामने भी लेट गए, लेकिन पुलिस ने उन्हे हटा दिया। कार्रवाई के दौरान पुरे क्षैत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर उसे छावनी में तब्दील कर दिया गया था।
अब यह पुरी तरह साफ हो गया है कि बाजना बस स्टैण्ड फोरलेन 104 फीट की चौड़ाई का ही बनेगा। ज्ञातव्य है कि बाजना बस स्टैण्ड सिटी फोरलेन की चौड़ाई को लेकर जहां क्षैत्र के कुछ लोग विरोध कर रहे थे, वहीं राजनीतिक स्तर पर भी भाजपा के ही दो गुट आमने-सामने हो गए थे। इस मामले में क्षैत्र के लोगों ने न्यायालय में वाद दायर कर उसका निराकरण होने तक क्षैत्र के मकानों एवं दुकानों में तोडफ़ोड़ रोकने के लिए 104 फीट फोरलेन की योजना पर स्टे देने की मांग का आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था। आवेदन पर न्यायालय ने दोनों पक्षों से सुनने के बाद मंगलवार शाम को स्टे आवेदन खारिज कर दिया था। आवेदन खारिज होने के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बुधवार सुबह शहर एसडीएम अनिल भाना, सीएसपी विवेकसिंह चौहान, निगम के इंजीनियर प्रशासन, पुलिस और निगम अमले के साथ मौके पर पहुंचे और पूर्व में नपती कर लगाए गए निशानों के आधार पर जेसीबी से बाधक निर्माण हटाना शुरु कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने आपत्ती भी जताई, लेकिन प्रशासन से अपनी कार्रवाई जारी रखी। कार्रवाई के दौरान क्षैत्र में मौजुद धर्मशाला, मकान, दुकानों, मकान के आगे के हिस्सों सभी पर जेसीबी के पंजे चलेंं।
जेसीबी के आगे लेट गए और कहा अब चलाओं
कार्रवाई के दौरान जब कुछ दुकानों और मकान की बारी आई तो उनसे सबंधित लोग निर्माण बचाने के लिए जेसीबी के आगे लेट गए। जिन्हे पुलिस ने हटाकर कार्रवाई जारी रखवाई। इसके बाद महिलाएं भी आई और जेसीबी के आगे खड़ी हो गई, जिन्हे महिला पुलिस अधिकारी बुलाकर हटाया गया। इन लोगों ने नियम विरुध्द निर्माण तोडऩे का आरोप लगाते हुए अधिकारियों के सामने आपत्ती भी जताई। अपने मकान-दुकान को जेसीबी से टुटते देख कई लोगों के आसंू नहीं रुक रहे थे। कुछ स्थान पर तो लोग सामान तक नहीं हटा पाए थे। कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी भीड़ एकत्रित होने से प्रशासन को परेशानी का सामना भी करना पड़ा।
Trending
- रतलाम: स्कूल जाने में आ रही परेशानी को बताने के लिए कलेक्टोरेट आए बच्चों को कलेक्टर से मिलने के लिए देना पड़ा धरना…
- रतलाम: अवैध संबंध बने महिला की हत्या का कारण, जंगल में मिली महिला की लाश के मामले का पुलिस ने किया खुलासा
- रतलाम में हुई मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने कहा-अपनी मांगों को लेकर व्यापक आंदोलन करेगा मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ
- रतलाम: 15 दिन पूर्व दावत के दौरान हुए विवाद की रंजिश में पत्नी के साथ जा रहे युवक की हत्या,चार के खिलाफ प्रकरण दर्ज, तीन लोग गिरफ्तार
- रतलाम:राजा रघुवंशी हत्याकांड मामला-रतलाम पहुंची शिलांग एसआईटी,प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स के मंगलमूर्ति कालोनी स्थित ससुराल से जप्त किया बैग
- प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में रतलाम की बेटी कु.भाव्या जाट ने जीते 3 गोल्ड मेडल,किया शहर का नाम रोशन
- अपराध रोकने के लिए उज्जैन रेंज में पुलिस द्वारा किए गए कार्यों पर डीजीपी ने थपथपाई पीठ…पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने उज्जैन आकर जोन के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली
- रतलाम: मान्यता नहीं मिलने पर छात्रों को स्कूल आने से मना किया तो विरोध में विधायक कार्यालय के बाहर दिया धरना.. समस्या के निराकरण का आश्वासन मिलने पर विरोध हुआ समाप्त