रतलाम, 10 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एएसपी डां. राजेश सहाय ने जनसुनवाई की। इस दौरान घरेलु विवाद, पैसे के लेनदेन, धोखाधड़ी, जमीन विवाद, गुमशुदगी, लड़ाई-झगड़े आदी से संबधित कई आवेदन आए। एएसपी ने सभी मामलो में सुनवाई कर संबधित थाना पुलिस को उचित नराकरण के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में सैलाना क्षैत्र निवासी एक महिला ने एएसपी डां. सहाय को आवेदन देकर उसे उसका बच्चा दिलाए जाने की गुहार लगाई। महिला ने बताया कि उसका विवाह राजस्थान के भिलवाड़ा जिले के ग्राम गुलाबपुरा में हुआ था। महिला के अनुसार उसका पति दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताडि़त करता रहा है। उसकी दो लड़किया और एक बेटा है। दहेज में रुपए लाने से इंकार करने पर पति ने दोनों लड़कियों के साथ उसे घर से निकाल दिया और बेटे को वहीं रख लिया। महिला के अनुसार उसके माता-पिता काफी वृद्ध होकर गरीब है, उनके पास आजीविका का कोई साधन नहीं है। इस कारण से वह उसके बच्चों को लेकर सैलाना में भाई के पास रह रही है। महिला के अनुसार उसका पति सक्षम है, इसलिए उसे भरणपोषण और बेटा दिलाया जाए। एएसपी डां. सहाय ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। लोन दिलाने के नाम पर ठगीजनसुनवाई में उंकाला रोड निवासी मुजफ्फर खां पिता हफीज खां ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी की शिकायत की। फरियादी के अनुसार भाटपचलाना निवासी तेजपालसिंह ने लोन दिलाने के नाम पर उससे बीस हजार रुपए ठग लिए। फरियादी ने आवेदन में बताया कि तेजपाल छह माह पूर्व उसके संपर्क में आया। उसने फरियादी को बैंक से लोन दिलाने की बात कही और इसके लिए बीस हजार रुपए की मांग की। फरियादी ने अपने परिचितों से रुपए उधार लेकर तेजपाल को दिए, लेकिन रुपए देने के बाद से ही आरोपी लोन दिलाने की बात को टालमटोल कर रहा है और वापस पैसे भी नहीं लोटा रहा है। एएसपी डां. सहाय ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान प्रशिक्षु डीएसपी शीला सुराणा, निमेश देशमुख भी मौजुद थे।
—————
Trending
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश