रतलाम,3मई(खबरबाबा.काम)। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ मिशन (एनआरएचएम)के संचालक एस. विश्वनाथन टीम के साथ गुरुवार को रतलाम पंहुचे जहां उन्होंने शहर में संचालित हो रहे नवीन एमसीएच भवन (मातृ एवं शिशु उपचार केन्द्र) का निरीक्षण किया। इस दौरान यहां कई खामियां मिली, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए।
एनआरएचएम के एमडी एस.विश्वनाथ गुरुवार सुबह टीम के साथ रतलाम पंहुचे। उन्होंने एमसीएच केंद्र पहुंचकर वहां का निरीक्षण किया। इस दौरान एमसीएच भवन में पर्याप्त बेड पर नहीं होने पर नाराजगी जताई और वहीं मौजूद सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर से पर्याप्त बिस्तर एमसीएच में लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अस्पताल में सफाई व्यवस्था को लेकर भी उन्होने निर्देश दिए। श्री विश्वनाथ ने इस बात को लेकर भी सवाल किया कि एमसीएच की मूल भावना माता और नवजात बच्चों को एक स्थान पर रखकर उपचार देना है, जबकि अभी तक एसएनसीयू (शिशु गहन चिकित्सा ईकाई ) यहां शिफ्ट नहीं की गई है। ऐसे में गर्भवती माताएं एमसीएच में भर्ती हो रही है, जबकि नवजात बच्चों को बीमारी होने पर जिला अस्पताल परिसर स्थित एसएनसीयू में भर्ती किया जाता है। इन्हें दूध पिलाने, देखरेख के लिए हर बार परिजनों को बीमार स्थिति में भी माता या बच्चों को एक दूसरे के पास ले जाना पड़ रहा है जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। श्री विश्वनाथ ने तत्काल एसएनसीयू भी एमसीएच भवन में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। इस पर डॉ चंदेलकर ने उन्हें बताया कि फिलहाल एमसीएच भवन में सेंट्रलाईज ऑक्सीजन सिस्टम सहित कुछ अन्य काम बाकी हैं जिनके कारण बच्चों को यहां भर्ती नहीं कर पा रहे हैं। बहुत जल्द ही शिफ्ट करने के लिए तमाम तकनीकी परेशानियों को खत्म करके भर्ती करने का काम शुरु किया जाएगा। सैन्ट्रल आक्सीजन सिस्टम नहीं लगने पर भी श्री विश्वनाथन ने नाराजगी जताई, उन्हे बताया गया कि इसके लिए डेढ माह पूर्व ही टेंडर हो चुके है और 15 दिन में यह कार्य होना था, लेकिन अभी तक काम ही शुरु नहीं हो पाया है। एमडी श्री विश्वनाथन ने यहां मरीजों से भी चर्चा कर उनकी परेशानिया जानी। इस दौरान साथ मौजूद टीम ने भी कई तकनीकी पहलुओं पर चिकित्सकों और स्टाफ से जानकारी लेकर नोट किया। मीडिया से चर्चा के दौरान श्री विश्वनाथ ने कहा कि अक्टूबर तक एमसीएच भवन को सर्व सुविधा युक्त कर लिया जाएगा। फिलहाल कुछ खामियां मिली थी जिन्हें दूर करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
Trending
- रतलाम: दुष्कर्म के आरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास, आरोपी जबरन शादी करने हेतु अपहरण कर कोटा ले गया था पीड़िता को
- रतलाम: त्यौहार पर पुलिस हाइ अलर्ट मोड पर,शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से रखी जा रही निगरानी…एसपी अमित कुमार लगातार कर रहे फील्ड में निरीक्षण,असमाजिक तत्वों, नशे में वाहन चलाने वालों, हुड़दंगियों, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर पुलिस की नजर
- रतलाम: पत्रकार नीरज बरमेचा को मातृशोक,त्रिवेणी मुक्तिधाम में हुआ अंतिम संस्कार… जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों सहित विभिन्न संगठनों ने की श्रद्धांजलि अर्पित
- रतलाम: श्री योगीन्द्र सागर कॉलेज के बी.बी.ए की छात्रा को विक्रम विश्वविद्यालय का स्वर्ण पदक
- रतलाम: बजट में जावरा को मिली विकास की सौगात,साढ़े 17 करोड़ से अधिक के कार्यो की मिली स्वीकृति
- रतलाम:बजट में रतलाम को सौगात…दिल्ली-मुंबई एक्स्प्रेस वे को रतलाम से जोड़ने के लिए 30 करोड़ रुपये का 6 कि.मी. लम्बा सड़क निर्माण कार्य शामिल,मंत्री चेतन्य काश्यप ने मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री का जताया आभार
- रतलाम: होली पर्व के दृष्टिगत रतलाम पुलिस ने लागू किया यातायात डायवर्सन प्लान, कई मार्गो पर प्रतिबंधित रहेंगे भारी वाहन… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम: पालक संघ और ग्राहक पंचायत की बुक बैंक 22 से 29 मार्च तक स्टेशन रोड पर… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था