रतलाम, 23जुलाई(खबरबाबा.काम)। सोमवार दोपहर को शहर में ठगी की एक और वारदात हो गई। माणक थाना क्षेत्र अंतर्गत एक आभूषण निर्माता के यहां ग्राहक बनकर आए दो बदमाश बातों में उलझाकर सोने की नथ ले उड़े। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू की।
जानकारी के अनुसार ठगी की यह वारदात सिलावटों का वास निवासी कैलाश चंद सोनी के यहां हुई ।श्री सोनी ने बताया कि वह आभूषण निर्माता है। सोमवार दोपहर को लगभग पौने तीन बजे ग्राहक बनकर दो लोग उनकी दुकान पर आए और बिछुड़ी दिखाने का बोला ।कुछ देर तक वह बीछुड़ी देखते रहे और बाद में सोने की नथ दिखाने के लिए कहा ।उन्हें एक डिब्बी में रखी तीन सोने की नथे दुकानदार ने बताइ ।इसके बाद दोनों व्यक्ति अन्य सामान देखने लगे और चांदी की अंगूठी खरीदी। दोनों व्यक्ति के जाने के बाद जब दुकानदार ने सामान चेक किया तो सोने की नथ वाली डिब्बी गायब थी ।श्री सोनी के अनुसार सोने की नथों का वजन 20 ग्राम के लगभग था। इसके बाद श्री सोनी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के बारे में जानकारी ली ।माणकचौक थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली पुलिस दुकानदार द्वारा बताए गए हुलिए के अनुसार आरोपी की तलाश कर रही है।
Trending
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी