रतलाम,16अगस्त(खबरबाबा.काम)। जिले के पिपलोदा थाना क्षेत्र अंतर्गत 2 दिन पूर्वआपसी रंजिश के चलते डम्पर चालक की हत्या के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए हैं।
गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि अयाना के पास मंगलवार दोपहर डम्पर चला रहे युवक की 3 लोगों ने लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी ।पुलिस के अनुसार बड़ायला माताजी निवासी मेहताब पिता सुभान खां 37 बस मंगलवार दोपहर 12 बजे डम्पर लेकर अयाना के पास मुरम भरने जा रहा था। बाइक से आए पीरूलाल , उसके भाई मुकेश व मांगीलाल और साथी राहुल ने मेहताब को रोका। तीनों भाइयों और साथी के हाथ में लाठियां थी। यह देख डम्पर चालक मेहताब डम्पर छोड़कर खेतों की तरफ भागा। आरोपी पीरूलाल, मुकेश व मांगीलाल ने पकड़ लिया और लाठियों से मारपीट कर भाग गए। सूचना पर डायल 100 मेहताब को लेकर जावरा सिविल अस्पताल पहुंची। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि छेड़छाड़ के मामले में दोनों पक्षों में रंजिश थी।
24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
हत्या के इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी गौरव तिवारी ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए ।पुलिस ने आरोपी पीरुलाल पिता नाथूलाल 28 साल,मांगीलाल पिता नाथूलाल 26 साल, मुकेश पिता नाथूलाल23 साल,राहुल पिता भरत 20 साल सभी निवासीयान ग्राम बडायलामाताजी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त हथियार एक लोहे की राड (टामी),एक लोहे की कुल्हाडी,दो बांस की लठ ,दो मोटर सायकिले बरामद की गई है।
टीम को छह हजार का पुरस्कार
आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक बी. एल. भाबर, एसआई महेश शुक्ला ,ASI विजय राव, ए पी सिंह ,प्रधान आरक्षक सीताराम ,कैलाश चंद, आरक्षक कमल, प्रेम सिंह, अवधेश, अनिल कुमार ,दिनेश, महेंद्र सिंह ,अश्विन, गोविंद, दिनेश शर्मा ,श्याम बाबू की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।एसपी ने टीम को 6 हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
Trending
- रतलाम: नए साल में लोकायुक्त की पहली कार्रवाई-नामली टप्पा तहसील कार्यालय में पदस्थ लिपिक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
- आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत हितग्राहियों के लिए मानक प्रक्रिया एवं आवश्यक निर्देश
- रतलाम: नशे के सौदागरों के खिलाफ रतलाम पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई- 15 लाख की MD के साथ एक युवक गिरफ्तार
- रतलाम: सड़कों की खराब क्वालिटी को लेकर नगर निगम पहुंचे पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी,कमिश्नर से कहा-‘ मैं यहां पब्लिसिटी के लिए नहीं आया, ना हीं मुझे चुनाव लड़ना है, बस जनता के पैसे का सदुपयोग हो और क्वालिटी वाला काम होना चाहिए…. कार्रवाई नहीं हुई तो अगली बार अनशन पर बैठूंगा
- रतलाम: शीतलहर के बीच आतिशबाजी और आयोजनों के साथ धुमधाम से हुआ वर्ष 2025 का स्वागत,पुलिस रही मुस्तैद…सुबह मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
- रतलाम: जिले में चोरी,रेप,बलवा, महिला संबंधी अपराधों में आई कमी….हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, अपहरण के मामले बढ़े, मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की अच्छी कार्रवाई-पिछले वर्ष से 42 प्रतिशत अधिक प्रकरण दर्ज
- रतलाम: बाजना में चोरों ने बनाया दुकान और मकान को निशाना… सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हथियारबंद बदमाश, एक दिन पूर्व नामली में हुई थी चोरी की वारदात
- रतलाम: जानिए,आखिर रतलाम पुलिस ने क्यों कहा – नववर्ष पर शुभकामना संदेश और ऑफ़रों से रहे सावधान….एसपी अमित कुमार ने दिया वीडियो संदेश