रतलाम(खबरबाबा.काम)। करमदी रोड पर पेट्रोल पंप के आगे गुरुवार सुबह मार्निंग वाक पर निकली दो महिलाओं से हाथापाई कर मोटर साइकल सवार तीन अज्ञात बदमाश सोने के आभूषण लूट कर ले गए। पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का प्रकरण भी दर्ज कर लिया है। बदमाश करीब पचास हजार रुपए मूल्य के जेवर लूट कर ले गए।
माणकचौक पुलिस के अनुसार बालाजी नगर निवासी संतोष पति विजय कुमार जैन ने लूट की शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने बताया कि वह अपनी पड़ौसी शरदा रौठाड़ के साथ रोज की तरह गुरुवार सुबह करीब साढे पांच बजे करमदी रोड तरफ घुमने जा रही थी। दोनों करमदी रोड स्थित पेट्रोल पंप से कुछ दूर आगे पहुंचे थे, इसी दौरान सामने की और से एक काले रंग की मोटर साइकल पर तीन व्यक्ति उनके पास आए और महिलाओं से पुछा की कहां जा रहे हो। दोनों महिलाओं के अनुसार उन्होने जब कहा कि वे घुमने जा रहे है तो तीन बदमाश मोटर साइकल पर रतलाम की और चले गए। थोड़ी देर बाद तीनों बदमाश मोटर साइकल पर फिर आए। मोटर साइकल पर पीछे बैठे दोनों व्यक्ति उतरे और दोनों महिलाओं के साथ छिनाछपटी करने लगे। बदमाशों ने संतोष जैन के कान में पहने रखे दोनों टाप्स, गले की सोने की चेन, और शारदा राठौड़ के कान की बालिया छिन ली और मोटर साइकल पर भाग गए। माणकचौक थाना प्रभारी नरेन्द्र यादव ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 392 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। महिलाओं ने जो हुलिया बताया है, उस आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
Trending
- रतलाम : रेडक्रॉस सोसायटी के चुनाव किसी भी धार्मिक या राष्ट्रीय पर्व पर ना हो,समाजसेवी प्रीतेश गादिया ने की मांग
- रतलाम रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने पकड़ा अवैध हथियारों का जखीरा , दो युवक गिरफ्तार,बड़ी मात्रा में खटकेदार चाकू और तलवारे बरामद
- रतलाम एसपी अमित कुमार ने 9 माह में तोड़ी ड्रग्स माफिया की कमर…करीब 7 करोड़ का मादक पदार्थ जब्त,नशे के कारोबार से जुड़े 275 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई
- रूस में सुनामी की ऊंची लहरें, जापान में न्यूक्लियर प्लांट खाली… 8.7 तीव्रता के भूकंप ने मचाई तबाही
- रतलाम पुलिस की कार्रवाई, 8 लेन हाइवे से 07 पेटी अवैध शराब सहित कार जब्त,एक आरोपी गिरफ्तार
- रतलाम: जावरा विधायक डॉ.राजेन्द्र पांडेय ने एक बार फिर विधानसभा का संचालन किया
- रतलाम: छात्रावास में अव्यवस्थाओं से परेशान छात्रों का पैदल मार्च,सैलाना से 12 किलोमीटर पैदल चलकर छात्र पहुंचे डेलनपुर…बच्चों के पैदल रतलाम आने की खबर सुनकर रास्ते में उनसे मिलने पहुंचे कलेक्टर राजेश बाथम
- रतलाम: त्यौहार पर दूध के दामों में फिर आएगा उबाल, दूध उत्पादकों ने की बैठक, राखी से दाम 5 रुपए बढ़ाने का निर्णय… नए अध्यक्ष का भी हुआ चुनाव