रतलाम,20सितम्बर(खबरबाबा.काम)। कार्यालयों की शिफ्टिंग के पूर्व महू रोड स्थित नए कलेक्टर भवन को रंगोली गुब्बारों और फूल मालाओं से आकर्षक रूप से सजाया गया है ।आज नए भवन में पूजा और हवन का कार्यक्रम रखा गया है ,जिसके बाद विधिवत रूप से शिफ्टिंग का कार्य होगा। नए भवन में शिफ्टिंग को लेकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों में भी खासा उत्साह है।
ज्ञातव्य है की जिला कलेक्टर कार्यालय का नया भवन बनकर तैयार होने के बाद अब शनिवार से यहां पर कलेक्टर सहित 21 अन्य कार्यालय लगना शुरू हो जाएंगे। दफ्तरों की शुरुआत के पहले गुरुवार को यहां पूजा-पाठ हो रही है। उसके बाद यहां पर अगले दो दिन तक सामान शिफ्ट करने का काम होगा, जिसके बाद शनिवार से कलेक्टर कार्यालय यहीं पर लगेगा।
गुरुवार को नए कलेक्ट्रेट भवन को आकर्षक रूप से सजाया गया। अधिकारियों कर्मचारी सुबह जल्दी नए कलेक्ट्रेट भवन में पहुंच गए थे ।नए भवन को लेकर सभी में उत्साह का माहौल है। सुबह करीब 10:00 बजे नए भवन में हवन शुरू हुआ ।जिसमें कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, एडीएम जीतेंद्र चौहान, एसडीएम राहुल घोटे एवं अन्य अधिकारी बैठे हैं।











नए भवन में कलेक्टर के साथ ही यहां पर एडीएम, एसडीएम शहर, तहसील रतलाम शहर सहित 21 अन्य विभाग यहां शिफ्ट होंगे। नए भवन में शनिवार से कलेक्टर व अपर कलेक्टर, शहर एसडीएम सहित अन्य अधिकारी यहां पर बैठने लगेंगे। पुराने कलेक्टर कार्यालय में एसडीएम ग्रामीण व ग्रामीण तहसील सहित अन्य विभाग लगेंगे।
नए कलेक्टर कार्यालय के भवन में कलेक्टर कार्यालय के साथ एडीएम, शहर एसडीएम, एनआईसी, ई-गवर्नेंस, खाद्य विभाग, श्रम विभाग, पेंशन कार्यालय, शहरी विकास अभिकरण कार्यालय, भारत निर्वाचन, डीडी एग्रीकल्चर, महिला बाल विकास विभाग, जिला कोषालय, खनिज विभाग, शहर तहसील, नायब तहसीलदार शहर सहित अन्य कार्यालय लगेंगे।
Trending
- रतलाम इलेक्ट्रिक व्यापारी संगठन का पारिवारिक मिलन समारोह 2025 उल्लासपूर्वक संपन्न
- रतलाम में डिजिटल अरेस्ट का बड़ा मामला: 28 दिन तक रिटायर्ड प्रोफेसर को रखा गया डिजिटल अरेस्ट,1.34 करोड़ की ठगी…एसपी अमित कुमार के निर्देशन में रतलाम पुलिस का बड़ा एक्शन-बिहार, गुज़रात, जबलपुर से अभी तक 11 आरोपी गिरफ्तार
- रतलाम: खेल संगठनों से जुड़े, श्रमिक नेता, समाजसेवी अश्विन शर्मा का आकस्मिक निधन…शोक की लहर
- रतलाम: पूर्व छात्रों की दोस्ती, यादें और अधूरे ख्वाब अब परदे पर उतरने को तैयार…शार्ट फिल्म “ख्वाब BSc रि-यूनियन” की शूटिंग के लिए देश- विदेश से रतलाम आए पूर्व छात्र
- रतलाम: लक्कड़ पीठा रोड को लेकर महापौर और निगम आयुक्त ने किया निरीक्षण, महापौर ने कहा-दोनों और के पुराने मकानों के हिसाब से सेंट्रल लाइन का होगा निर्धारण, एक सीध में आएंगे मकान, चांदनीचौक में भी यही करेंगे… ऐसा हुआ तो और चौड़ी होगी रोड
- रतलाम: सीएम ने कहा-मेट्रोपोलिटन योजना से जावरा का होगा सुनियोजित विकास,143 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन… विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय ने माना आभार
- रतलाम: युवा समाजसेवी मदन सोनी का जन्मदिन आज, मित्रों और शुभचिंतकों ने दी शुभकामनाएं
- रतलाम: श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी पर साहिबजादों की शहिदी दिवस पर कीर्तन दीवान का हुआ आयोजन
