रतलाम 22 सितम्बर (खबरबाबा. काम) ।कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान की पहल पर जिले के युवाओं को पीएससी-यूपीएससी परीक्षाओं में सफलता दिलाने के लिए रतलाम में रेग्यूलर क्लास आरंभ हो गई है। स्थानीय आर्ट्स साइंस कालेज के कक्ष क्रमांक 46 में आज सवा सौ से अधिक युवक-युवतियों को जनरल नालेज तथा वर्तमान ज्वलंत विषयों के बारे में समझाया गया। आज की क्लास गरूढ़ एकेडमी इंदौर की फेकल्टी सुश्री हर्षा द्वारा ली गई।
इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने युवाओं से कहा कि जिला प्रशासन की इस पहल का पूरा लाभ उठाए। आपको ऐसे विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जा रहा है जिनके द्वारा इन परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की गई है। रतलाम में आपको उच्च स्तरीय कोचिंग की सुविधा निःशुल्क मुहैया कराई गई है। आशा है इसका लाभ उठाकर जिले से अधिकाधिक युवा आईएएस, आईपीएस डिप्टी कलेक्टर तथा अन्य पदों पर चयनित हो सकेंगे।
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने भी पूरे मनोयोग के साथ अच्छी तैयारी के लिए युवाओं को प्रेरणा दी। सीईओ जिला पंचायत सोमेश मिश्रा ने रतलाम में आरंभ की गई इस कोचिंग के बारे में बताया। एसडीएम रतलाम राहुल धोटे ने भी सफलता के टिप्स दिए। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. स्वाति पाठक भी उपस्थित थी।
उल्लेखनीय है कि रतलाम में शुरू की गई क्लास नई दिल्ली में संचालित होने वाली आईएएस,आईपीएस तैयारियों के पैटर्न पर रहेगी। रतलाम के युवाओं को नई दिल्ली के स्तर पर ही कोचिंग दिलवाने का प्रयास किया जा रहा है। कक्षा में सम्मिलित युवाओं को वाट्स एप पर साफ्ट कापी नोट्स उपलब्ध कराए जायेंगे। वीकली टेस्ट लिए जाएंगे, माडल पेपर हल करवाए जाएंगे।
Trending
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश
- रतलाम: MCX के सट्टे पर पुलिस की कार्रवाई, करोड़ो का हिसाब मिला… मौके से एक आरोपी गिरफ्तार, रतलाम सहित इंदौर,राजस्थान के 10 आरोपियों की तलाश