रतलाम 22 सितम्बर (खबरबाबा. काम) । बरबड़ स्थित विधायक सभागृह में चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन द्वारा 23 सितम्बर को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। सुबह 11 बजे आयोजित इस समारोह में रतलाम शहर के एम.पी. व सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंकों से उत्तीर्ण 2000 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान होगा। समारोह में प्रसिद्ध फिल्म एवं टीवी अभिनेता अर्जुन बिजलानी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
फाउण्डेशन अध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रतलाम शहर के एम.पी. एवं सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंकों में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का सम्मान होगा। इस अवसर पर प्रथम 107 विद्यार्थियों का विशेष सम्मान भी किया जाएगा। फाउण्डेशन द्वारा वर्ष 2015 में 1550, वर्ष 2016 में 1600 एवं वर्ष 2017 में करीब 2000 विद्यार्थियों का सम्मान किया गया था। प्रतिभा सम्मान समारोह समिति के सलाहकार, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, निर्मल लुनिया, सदस्य महेन्द्र नाहर, सोना शर्मा, मनीषा शर्मा, मुकेश सोनी, आनंद जैन ने बताया कि मेधावी विद्यार्थियों को टाइटन रिस्ट वॉच एवं मोमेन्टो प्रदान किया जाएगा। समारोह में विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया है। आमंत्रण पत्र एवं मेधावी विद्यार्थियों के गिफ्ट कुपन सभी स्कूलों में भिजवा दिए गए है। उन्होंने समारोह में मेधावी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से अधिक से अधिक उपस्थिति का आह्वान किया है। सीरियल ‘‘मिले जब हम-तुम’’ ने दी अर्जुन को पहचान प्रतिभा सम्मान समारोह मेें विशेष रूप से उपस्थित फिल्म एवं टीवी अभिनेता अर्जुन बिजलानी 14 वर्षों से अभिनय के क्षेत्र में सक्रिय है। उन्होंने वर्ष 2004 में बालाजी टेलीफिल्मस के शो ‘कार्तिक’ से अपने कॅरियर की शुरूआत की थी। इसके बाद कई टीवी-शो में काम किया, लेकिन उन्हें असल पहचान सीरियल ‘मिले जब हम-तुम’ से मिली। इसके बाद बालाजी के टीवी-शो ‘नागिन’ में वे मोनी रॉय के साथ दिखाई दिए। वे रोड डायरिस, बॉक्स क्रिकेट लीग, फियर फैक्टर-खतरों के खिलाड़ी-7, डांसिंग रियलिटी-शो झलक दिखला जा-9 में दिखाई दिए। टीवी-शो के अलावा अर्जुन ने फुल-फुकरे, आई गेस, काट इन द वेब और डायरेक्ट इश्क फिल्मों में काम किया। अपने कॅरियर में वे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए शेर गोल्ड अवॉर्ड्स, कलाकार अवॉर्ड्स एवं जी गोल्ड अवॉर्ड्स अर्जित कर चुके है। हाल ही में कलर्स टीवी पर इनका ‘ईश्क में मरजावॉ’ सीरियल चल रहा है।
Trending
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह