भोपाल-रतलाम,25सितम्बर(खबरबाबा.काम)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अाज भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ करने जा रही है। बीजेपा का दावा है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। भोपाल में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह प्रदेश में एक साथ मंच साझा करेंगें। इस महाकुंभ में दस लाख कार्यकताओंं के शामिल होने का अनुमान है। भोपाल में आयोजित इस महाकुंभ में शामिल होने के लिए रतलाम जिले से भी लगभग 10 हजार नेताओं कार्यकर्ताओं के भोपाल पहुंचने का दावा किया जा रहा है।
इस महाकुंभ के माध्यम से बीजेपी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा शक्ति प्रदर्शन करेगी। महाकुंभ को लेकर भोपाल के जम्बूरी मैदान में तैयारियां पूरी हो चुकी है। इसको लेकर पूरा शहर पोस्टर से पट गया है। कार्यकर्ताओं को लाने के लिए 10 ट्रेन भी बुक की गई हैं। इसके अलावा निजी वाहन और बसों से कार्यकर्ता आएंगे। पीएम मोदी यहां सीधे हेलीकॉप्टर से सभास्थल पर पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिह ने कहा, “महाकुंभ कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का नया संचार करेगा। वर्ष 2008 और 2013 में भी हमने महाकुंभ का आयोजन कर विजय प्राप्त की थी। चुनौती बड़ी है, कार्यक्रम बड़ा है इस दृष्टि से हमारी तैयारी भी बड़ी है।”
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिह ने बताया कि कार्यकर्ता महाकुंभ में प्रदेश की 230 विधानसभाओं के 65,000 से अधिक मतदान केंद्रों से कार्यकर्ता शामिल होंगे. यह महाकुंभ विचार, तकनीक एवं संख्या की दृष्टि से अनोखा आयोजन है।
दावा:जुटेंगे 10 लाख से अधिक कार्यकर्ता
कई एकड़ में फैले पंडाल, नेताओं के बड़े बड़े कटआउट और पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी के साथ बीजेपी इसे दुनिया का सबसे बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन बता रही है। बीजेपी का दावा है कि इस कार्यक्रम में 10 लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं के आने की संभावना है।सभा स्थल तक पहुंचने के लिए 20 गेट बनाए गए हैं, जहां 125 मेटल डिटेक्टर फ्रेम लगाए गए हैं। भाजपा रतलाम जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय ने बताया कि महाकुंभ में शामिल होने के लिए रतलाम जिले से लगभग 10 हजार कार्यकर्ता भोपाल पहुंच रहे हैं।
Trending
- रतलाम: परीक्षा में फेल होने पर भाई की डांट से नाराज छात्र ने तीसरी मंदिर से कूद कर आत्महत्या का किया प्रयास, अस्पताल में चल रहा इलाज
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश