रतलाम,1 अक्टूबर(खबरबाबा.काम)। दीक्षा दानेश्वरी, आचार्य प्रवर 1008 श्री रामलालजी म.सा.की प्रेरणा से रतलाम में त्याग और तप का ठाठ निरंतर बढ़ रहा है। सोमवार को छत्तीसगढ़ की सुनंदा पारख ने सर्वाधिक 71 उपवास की तपस्या के प्रत्याख्यान लिए। इससे पूर्व तनिष्का-रमणलाल घोटा ने मात्र 14 वर्ष तथा नैनी-संजय लुनिया ने 17 वर्ष की उम्र में मासक्षमण पूर्ण किया। इसके साथ ही रतलाम के संयम साधना महोत्सव में 111 मासक्षमण पूर्ण हो गए।
चातुर्मास संयोजक महेंद्र गादिया ने बताया कि आचार्यश्री की निश्रा में कई तपस्याएं हो रही है। महासतीश्री प्रीतीसुधाजी म.सा. ने 27 तथा श्री प्रतिज्ञाश्रीजी म.सा.ने 8 उपवास का तप पूर्ण किया। इसी प्रकार आजादबेन मेहता ने सिद्धी तप किया। नई दिल्ली के किशनलाल जैन एवं कानोर के नक्षत्रमल-पुष्पादेवी नागोरी ने आजीवन शीलव्रत का संकल्प लिया। कई तपस्वियों ने अलग-अलग तप आराधना के प्रत्याख्यान लिए।
धर्म की जड़ है विनय-आचार्यश्री
आचार्यश्री ने अमृत देशना में कहा कि सिद्धी का दरवाजा संयम तथा विनय मोक्ष की नींव है। धर्म के मर्म को समझने की कोई चाबी है, तो वह विनय ही है। इससे सारे ताले खुल जाते है। विनय धर्म की जड़ है। धर्म उस पेड़ का नाम है, जिस पर मोक्ष रूपी फल लगा करते है। मानव जन्म काफी पुण्योदय से मिलता है। इसमें हर व्यक्ति को विचार करना चाहिए कि अच्छा कुल मिला, तीर्थकंर देवो की वाणी मिली है, तो विनय की क्षमता पैदा करने में सक्षम बने । इससे ही जीवन धन्य होगा।
श्री आदित्ममुनिजी म.सा.ने कहा कि ऐसा कोई दर्शन नहीं है, जिसमें मोक्ष की कामना नहीं की गई हो। मानव जीवन में सम्यक दृष्टि वाला बनने का प्रयास करे। पहले अच्छा श्रावक फिर स्वाध्यायी बने। स्वाध्यायी से साधु बने और फिर अरिहंत भी बन सकते है। हमारे अंदर अनंत शक्ति है, केवल पुरूषार्थ करने की जरूरत है। इस मौके पर साध्वी मंडल ने तप अनुमोदना गीत प्रस्तुत किया। संचालन सुशील गौरेचा एवं महेश नाहटा ने किया।
Trending
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद