रतलाम,10अक्टूबर(खबरबाबा.काम)। शक्ति स्वरूपा मां नवदुर्गा की आराधना के प्रमुख शारदीय नवरात्र पर्व की धूमधाम बुधवार को घटस्थापना के साथ प्रारंभ हुई। शक्ति की भक्ति के लिये तड़के सुबह से भक्त आस्था ह्र्दय स्थल कालिका माता मंदिर पहुंच गए थे । सुबह महिलाओ ने गरबा कर मां की उपासना की । शुभ मुहूर्त में घटस्थापना की गई । मातारानी के दरबार में भक्तों का तांता लगा रहा । पर्व को लेकर मां के दरबार में आकर्षक सजावट के साथ विद्युत सज्जा की गई है।

शहर के प्राचीन आस्था स्थल माँ कालिका माता के दरबार मे दर्शन के लिए सुबह से भक्त पहुंच गए थे। इधर शहर में सैकड़ों स्थानों पर गरबा पंडाल भी सजकर तैयार हो गए हैं। बुधवार सुबह से विभिन्न समिति-मंडलों द्वारा गाजे-बाजे के साथ मूर्ति स्थापना के चल समारोह निकालने शुरु हुए । कई श्रद्धालु नौ दिनों तक व्रत-उपवास सहित अन्य आराधना कर मां नवदुर्गा की उपासना करेंगे। कालिका माता मेले का शुभारंभ भी बुधवार शाम को होगा। शहर के प्राचीन श्री कालिका माता मंदिर पर श्री कालिका माता सेवा मंडल ट्रस्ट द्वारा दस दिवसीय शारदीय नवरात्र महोत्सव मनाया जाएगा। घटस्थापना के साथ नवरात्र महोत्सव का शुभारंभ हो गया है।

श्री कालिका माता सेवा मंडल ट्रस्ट अध्यक्ष राजाराम मोत्यानी व प्रचार मंत्री पूरणमल अग्रवाल ने बताया कि गरबारास का समय सुबह 4 से 6 बजे और रात 8 से 11 बजे तक रहेगा। इसमें तीन हजार से अधिक महिलाएं, युवतियां व बालिकाएं गरबारास कर मां कालिका की आराधना करेंगी। महाअष्टमी पर प्रातः गरबारास में रंग-गुलाल उड़ाकर रंगारंग गरबारास का आयोजन होगा। 18 अक्टूबर को महानवमी व 19 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा। दशहरे पर शाम 7 बजे झांकियों के साथ गरबा ट्रॉली व रामजी की सवारी निकाली जाएगी। इसमें राम, लक्ष्मण और हनुमान रथ पर विराजित रहेंगे। सवारी शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई नेहरू स्टेडियम पहुंचेगी, जहां अहंकार रूपी रावण के पुतले का दहन कर विजयादशमी मनाई जाएगी।




Trending
- रतलाम: शीतल तीर्थ कमेटी ने किया श्री आदित्य सागर जी महाराज मुनिश्री से निवेदन… अब रतलाम में भी गूंजेगी मंत्राक्ष की दिव्य ध्वनि
- बसंत पंचमी पर धूमधाम से मना रतलाम का स्थापना दिवस, मंत्री चेतन्य काश्यप ने कहा-रतलाम के विकास की नई गाथा लिखना है…पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी के नेतृत्व में निकली वाहन रैली
- रतलाम में स्कूलों का समय फिर से पुराने समयानुसार, 26 जनवरी से लागू होगा पुराना टाइम..शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
- रतलाम: जैन प्रीमियर लीग (JPL) का भव्य शुभारंभ 25 जनवरी को होगा,12 टीम होगी शामिल
- रतलाम: डिजिटल अरेस्ट कर 1.34 करोड़ की साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने असम–जम्मू–पंजाब से 3 और आरोपियों को दबोचा…अब तक 12 आरोपियों की गिरफ्तारी
- रतलाम: श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी में वसंत उत्सव का आयोजन-विद्या, बुद्धि और ज्ञान के उत्सव के रूप में मनाई गई बसंत पंचमी
- रतलाम:शहर के कस्तूरबा नगर क्षेत्र में चाइनीज मांझे से बुजुर्ग घायल, गला बचाने में चेहरे पर गंभीर जख्म, 5 टांके आए
- रतलाम: शहर में जीबीएस (गुलियन-बैरे सिंड्रोम) को लेकर सतर्कता, प्रशासन द्वारा सर्वे टीम गठित…सखवाल नगर निवासी बालक इंदौर में भर्ती
