रतलाम, 26अक्टूबर(खबरबाबा.काम)। जीवन में किसी मुकाम को हासिल करने के लिए लक्ष्य निर्धारण करना बहुत जरूरी है। लक्ष्य बनाओ और उसे पाने के लिए ईमानदारी से प्रयास करो। सफलता के लिए कभी शॉर्टकट तरीका मत अपनाओ। पोस्ट, पावर और पैसे के पीछे अंधाधुन मत भागो ।जीवन में अच्छा इंसान बनना सबसे जरूरी है। अच्छे समाज के निर्माण के लिए हमें खुद को बदलना होगा ,हम बदलेंगे तो जग बदलेगा।
कुछ इस तरह के प्रेरणादाई उद्बोधन के साथ एसपी गौरव तिवारी आज बिबड़ोद रोड स्थित श्री नाहर कान्वेंट सीबीएसई स्कूल में विद्यार्थियों से रूबरू हुए। एसपी गौरव तिवारी ने यहां कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया, और कैरियर, कानून, यातायात ,अपराध सहित अन्य विषयों पर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।

एसपी गौरव तिवारी ने विद्यार्थियों से सीधे रूबरू होते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली तथा व्यक्तियों के अपने कानुनी अधिकार, उनका उपयोग किस प्रकार से किया जाए इसकी विस्तार से जानकारी दी, ताकि पुलिस प्रशासन और समाज दोनों मिलकर समाज में होने वाले अपराधों को रोकने में सक्षम बनें।

विद्यार्थियों के प्रश्नों का जवाब देते हुए एसपी गौरव तिवारी ने महिला सबंधी अपराध, सायबर क्राइम तथा यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी । उन्होंने कानुन की धाराओं एवं प्रक्रियाओं से बच्चों को परिचित करवाया।
लगभग 1.30 घण्टे तक चले सत्र में एस.पी. श्री तिवारी ने बड़ी ही सरल भाषा में उदाहरणों के माध्यम से विद्यार्थियो की कानुन से सम्बन्धित जिज्ञासाओं का समाधन किया , साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को उनके कैरियर और सामाजिक दायित्वों को लेकर भी महत्वपूर्ण एवं प्रेरणादाई बातें बताई। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि जीवन में पेशेंस रखना बहुत जरूरी है अपने लक्ष्य को पाने के लिए लगातार प्रयास करते रहना चाहिए और कभी हिम्मत नहीं हारना चाहिए।कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के संचालक रवि नाहर एवं रेवंत नाहर ने एसपी गौरव तिवारी का स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ भी मौजूद रहा ।
Trending
- रतलाम: इप्का फाउंडेशन की पहल से रतलाम में 2000 जरूरतमंदों को मिली रोशनी…24 और मरीजों के मोतियाबिंद आपरेशन किए गए
- रतलाम: सच में कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं-जवानी में की थी चोरी की वारदात, बुढ़ापे में पकड़ाया…29 साल लंबी फरारी की कहानी आज हुई समाप्त
- रतलाम: प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में जिला विकास सलाहकार समिति की पहली बैठक हुई, 100 करोड़ की लागत से सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम बनाने के लिए प्रस्ताव बनाने का निर्णय…. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताई प्रदेश सरकार की 2 साल की उपलब्धियां
- रतलाम: जैन सोश्यल ग्रुप रतलाम युथ समाजसेवी स्व. महेंद्र जी गदिया की तृतीय पुण्यतिथि पर करेगा रक्तदान एवं सेवा सम्मान
- रतलाम: जिला प्रभारी मंत्री कु.विजय शाह रतलाम पहुंचे, सर्किट हाउस पर हुआ स्वागत,भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को किया संबोधित… विकास सलाहकार समिति की बैठक में पहुंचे
- रतलाम: फैसला- अवैध संबंधों में देवर से कराई थी पति की हत्या…पत्नी और छोटे भाई को आजीवन कारावास
- रतलाम: डीएसपी अजय सारवान, साइबर सेल से मयंक व्यास सहित जिले के सात पुलिसकर्मियों को डीजी प्रशस्ति पत्र, डिस्क सम्मान,उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दिया जाता है पुरुस्कार…
- रतलाम: खेल चेतना मेला में सबसे अधिक सहभागिता करने वाले स्कूल होंगे पुरस्कृत,क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का आयोजन… बालिका क्रिकेट रहेगा आकर्षण का केंद्र
