रतलाम 29 अक्टूबर (खबरबाबा. काम) । विधानसभा निर्वाचन-2018 में शत-प्रतिशत मतदान कराने हेतु चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 29 अक्टूबर सोमवार को नगर निगम द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया साथ ही मतदान करने की शपथ दिलाई।
मतदाता जागरूकता रैली नगर निगम कार्यालय परिसर से प्रारंभ हुई जो नगर निगम तिराहा, कालेज रोड, जेल रोड, लोकेन्द्र टॉकिज चौराहा, न्यू रोड, दो बत्ती होते हुए स्टेडियम मार्केट पंहूची जहां अनुविभागीय अधिकारी रतलाम शहर श्री राहूल घोटे ने निगम आयुक्त श्री एस.के. सिंह, निगम अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली विद्यार्थी, शिक्षक आदि सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई।
अनुविभागीय अधिकारी रतलाम शहर श्री राहूल घोटे ने शपथ दिलाई की हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्परा की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
रैली में नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली विद्यार्थी सम्मिलित थे जो हाथों में मतदान करने की अपील के स्लोगन की तखतियां, बैनर लेकर मतदाओं को मतदान हेतु जागरूक कर रहे थे वहीं रैली के साथ में चल रहे एलईडी वॉल स्क्रीन वाहन व उद्घोषणा वाहन के माध्यम से मतदान करने के विडियो, स्लोगनों को प्रसारित कर नागरिकों को मतदान करने हेतु जागरूक किया जा रहा था।
Trending
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह