रतलाम,17जनवरी(खबरबाबा.काम)। जिला कुश्ती संघ के तत्वावधान में स्वर्गीय नारायण पहलवान की स्मृति में प्रदेश स्तर की कुश्ती स्पर्धा का आयोजन रतलाम में किया जा रहा है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा 38 वीं जूनियर एवं सब जूनियर बालक बालिका वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता कर आयोजन का श्रेय रतलाम को मिलने जा रहा है। यह आयोजन 19 से 21 जनवरी 2019 को रतलाम के जवाहर व्यायाम शाला के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। इस प्रकार की कुश्ती स्पर्धा का रतलाम में पहली बार आयोजन किया जा रहा है।
उपरोक्त जानकारी प्रेसवार्ता के माध्यम से रतलाम जिले कुश्ती संघ के अध्यक्ष गौरव जाट एवं पदाधिकारी राजीव रावत ने मीडिया को दी। प्रेस वार्ता में जिला कुश्ती संघ संरक्षक सलाम पहलवान, जगदीश पहलवान, अशोक जैन लाला, वैभव जाट, राजीव रावत, अमित जायसवाल, डॉ राजेश शर्मा, जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष गौरव जाट, जय प्रकाश शर्मा, सुजीत उपाध्याय, जितेंद्र सिंह सोलंकी आदि उपस्थित रहे।
प्रेस वार्ता में बताया कि यह प्रतियोगिता जूनियर और सब जूनियर वर्ग में आयोजित की जाएगी। इसके पूर्व वर्ष 2007 में सीनियर वर्ग में इस प्रकार का आयोजन किया गया था। ग्रीको रोमन तथा फ्री स्टाइल शैली में होने वाली इस प्रतियोगिता में 100 बालिकाओं सहित 450 बालक पहलवान सम्मिलित होंगे। विजेताओं को आधिकारिक तौर प्रमाण पत्र एवं मैडल पुरुस्कार स्वरूप दिए जाएंगे। मध्यप्रदेश एमेच्योर कुश्ती संघ द्वारा आयोजित इस स्पर्धा के विजेताओं का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए होगा। जहाँ से वे अपने प्रदर्शन के आधार पर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक खेल सकते है। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता गुजरात के सूरत एवं उड़ीसा के कटक में आयोजन होगा। जिसके लिए यहाँ के विजेताओं का चयन किया जाएगा।
रतलाम में होने वाली स्पर्धा का शुभारंभ 19 जनवरी की शाम 4 बजे होगा तथा समापन 21 जनवरी को सांय काल में होगा। स्पर्धा में लगभग 500 मुकाबले होने की संभावना है। इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए मध्य प्रदेश कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष तथा उज्जैन विधायक डॉ मोहन यादव, मध्य प्रदेश कुश्ती संघ के सचिव एवं ओलंपिक खिलाड़ी एशियाड विजेता पप्पू यादव, संघ के सचिव ओमप्रकाश खत्री, प्रसिद्ध खिलाड़ी कृपाशंकर पटेल इत्यादि के सम्मिलित होने की संभावना है। स्पर्धा में रतलाम के सांसद कांतिलाल भूरिया सहित जिला के पांचों विधायक तथा शहर महापौर डॉ सुनीता यार्दे उपस्थित रहेंगी। प्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी को भी आयोजन में सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया गया है।
Trending
- रतलाम: बिलपांक पुलिस द्वारा 50 पेटी अवैध शराब के साथ पिकअप वाहन जब्त, आरोपियों की तलाश
- रतलाम: कांग्रेस ने निकाली किसान आक्रोश रैली,खराब फसल और बीमा नहीं मिलने के मुद्दे पर किया प्रदर्शन, कलेक्टोरेट में प्रवेश को लेकर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में धक्कामुक्की
- रतलाम: नागर ब्राह्मण समाज के प्रतिभावान सम्मान समारोह में अतिथियों ने व्यक्त किए प्रेरणा के स्वर,अनेक घोषणाओं एवं उत्साह से आयोजन हुआ सफल
- एडीजीपी उमेश जोगा ने ली उज्जैन रेंज के पुलिस अधीक्षकों की बैठक, पीएम विजिट और त्योहारों के अवसर पर विशेष सतर्कता से कार्रवाई के निर्देश… गंभीर और चिन्हित अपराधों की समीक्षा, यातायात सुधार को लेकर अभियान के निर्देश
- रतलाम: 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर चुकंदर से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत,एक गंभीर घायल
- रतलाम: डॉ. राहुल पंजाबी के नेतृत्व में स्वास्थ्य जागरूक और नशा मुक्ति के संदेश के साथ रतलाम से कनेरी डैम तक SYS साइक्लोथॉन का सफल आयोजन
- उज्जैन रेंज में एडीजीपी उमेश जोगा के निर्देश पर रातभर चला चेकिंग अभियान,1200 से ज्यादा पुलिसकर्मी बदमाशों की धर पकड़ के लिए मैदान में उतरे
- रतलाम: चोरों ने घरवालों को कमरे में बंद कर कहा-“हमें हमारा काम करने दो”, मोबाइल भी ले लिए, छत के रास्ते घुसकर दो घरों में दिया वारदात को अंजाम, नामली पुलिस की कार्यप्रणाली पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश