रतलाम,5फरवरी(खबरबाबा.काम)। सैलाना के जूनवास में रहने वाले एक परिवार के सदस्य सोमवार को ठगी के शिकार हो गए। सेल्समेन बनकर बाइक पर आए तीन ठग जेवर चमकाने की बात करते हुए महिलाओं द्वारा पहने आभूषण ले गए। महिला को घटना का एेहसास हुआ तो उसने परिजनों को जानकारी दी। उसके बाद पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने घटना के संबंध में ठगी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार घटना सैलाना के जूनवास निवासी ओमप्रकाश शर्मा के यहां की है। सुबह 10.30 बजे घर पर उनकी बेटी किरण और उसकी भाभी थी। इस दौरान बदमाश वहां पहुंचे और कहा कि वे बर्तन मांजने की पावडर कंपनी से है। पाउडर के साथ सोने-चांदी के जेवर साफ करने का केमिकल फ्री है। उसका नमूना बताने की बात कहते हुए बदमाश करीब सवा तोले का मंगलसूत्र और सोने की चेन युवती से ले गए। बदमाशों ने पहले तो उसे केमिकल के कटोरे में डाला और बाद में नजर चुराकर गायब कर दिया। बदमाश के जाने के बाद युवती ने बाद में जब कटोरे में देखा तो उसमें जेवर नहीं थे। इसकी जानकारी उसने घर में मौजूद परिवार के अन्य सदस्यों को दी, जिसके बाद हंगामा मच गया। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
Trending
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया