रतलाम,17फरवरी(खबरबाबा.काम)। ट्रक कटिंग एवं वाहन चोरी की वारदातो पर कार्रवाई करते हुए एसपी गौरव तिवारी के निर्देश पर पुलिस ने बीती रात कंजर डेरों में छापामार कार्यवाही करते हुए दर्जनभर से अधिक कंजरो को उठा लिया। इस दौरान करीब 2 घंटो तक डेरों में सर्चिंग भी हुई तो अफरा तफरी का अलाम बना रहा।
एसपी गौरव तिवारी ने जहां कंजर समाज में सुधार को लेकर पहल की है तो वहीं दूसरी ओर अभी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल कंजर समाज के लोगों पर कार्रवाई सभी पीछे नहीं हट रहे हैं । कंजरों द्वारा कभी ट्रक कटिंग की रिपोर्ट थाने तक आ रही है तो लगभग हर दिन वाहन चोरी की वारदात भी हो रही है। ऐसे में आम लोगो के साथ-साथ पुलिस भी लगभग परेशान हो गई। यही वजह है कि एसपी गौरव तिवारी ने विशेष रणनीति बनाई और बीती रात जावरा-उज्जेन टू लेन से लगे गांव उकेडिया व राजाखेडी के कंजर डेरों में भारी पुलिस बल भेज दिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सीएसपी अगम जैन, एसडीओपी पीआर माने व एक अन्य एसडीओपी के अलावा जावरा शहर, औद्योगिक क्षेत्र,रिंगनोद और अन्य थानो के थाना प्रभारी व 100 से अधिक पुलिस अमले ने कंजर डेरो में पहुंचते हुए रात में सर्चिंग ओर धरपकड अभियान चलाया। सूत्रो के मुताबिक पुलिस रात में लगभग 2 बजे कंजर डेरों में घुसी और 4 बजे तक सर्चिंग ओर धरपकड़ अभियान चलता रहा। इस दौरान दर्जनभर से अधिक चोरी लूट के संदिग्धों को उठाकर लाया गया। बताया गया है कि पुलिस उठाकर लाए गए संदिग्ध बदमाशो से पूछताछ करेगी और कडी नकेल कसने की कार्यवाही भी करेगी। इस संबंध में दोपहर तक पुलिस खुलकर जानकारी देगी। पुलिस द्वारा दबिश के दौरान चोरी के वाहन और अवैध शराब सहित अन्य सामान बरामद करने की जानकारी सामने आ रही है।
Trending
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश