नई दिल्ली: जहां कई बैंकों ने हाल फिलहाल में कर्ज की ब्याज दरें सस्ती की हैं वहीं कई बैंकों ने बचत पर दरें घटाई भी हैं. अब सरकारी बैंक केनरा बैंक ने सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरें घटा दी हैं. केनरा बैंक ने कल बचत बैंक खाता में 50 लाख रुपये तक की जमा पर ब्याज दर 0.5 फीसदी घटाकर 3.5 फीसदी कर दी है. हालांकि, बैंक 50 लाख रुपये से ज्यादा के डिपॉजिट पर 4 फीसदी ब्याज देता रहेगा.
केनरा बैंक ने बताया है कि ‘‘बैंक ने बचत बैंक खातों पर ब्याज दर में बदलाव करने का फैसला किया है. यह घटी हुई दरें कल से लागू हो चुकी है.’’ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने कहा कि जिन ग्राहकों के खातों में 50 लाख रुपये तक की राशि होगी, उस 3.5 फीसदी सालाना ब्याज और 50 लाख रुपये से ज्यादा की जमा पर 4 फीसदी सालाना ब्याज मिलता रहेगा.
एसबीआई ने भी घटाई थीं जमा खातों की ब्याज दरें
इससे पहले, 31 जुलाई को देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने एक करोड़ रुपये या उससे कम डिपॉजिट रकम पर ब्याज दर 0.50 फीसदी घटाकर 3.5 फीसदी कर दी थी. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक आफ बड़ौदा और बैंक आफ इंडिया ने भी ऐसा कदम उठाया है. कर्नाटक बैंक ने भी सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर में कटौती की है.
Trending
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह