रतलाम,2 मार्च (खबरबाबा. काम)। शनिवार दोपहर को नगर निगम से चौंकाने वाली खबर आई। स्थानान्तरित आयुक्त एस.के सिंह दोपहर करीब 3 बजे न्यायालय का स्थगनादेश लेकर रतलाम नगर निगम पंहुचे और फिर से आयुक्त की कुर्सी संभाल ली। बताया जा रहा है कि आयुक्त एसके सिंह को 14 फरवरी को रतलाम आयुक्त की पदस्थापना के संबंध में जारी हुए आदेश और रिलीविंग दोनों पर स्टे मिल गया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों राज्य शासन ने निगम आयुक्त एस के सिंह के स्थान पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के सतीश कुमार एस को रतलाम नगर निगम आयुक्त बनाया था। शासन ने सतीश कुमार को तो निगमायुक्त नियुक्त कर दिया था,लेकिन तत्कालीन निगमायुक्त एसके सिंह की नई पदस्थापना के लिए कोई आदेश जारी नहीं किया था। इस उलझी हुई स्थिति में नवागत आयुक्त सतीश कुमार ने एकतरफा चार्ज लेते हुए पदभार ग्रहण कर लिया था।
बताया जा रहा है कि आयुक्त एसके सिंह ने इस मामले में न्यायालय के द्वार खटखटाए और न्यायालय से उन्हे स्थगनादेश प्राप्त हो गया। शनिवार दोपहर को श्री सिंह नगर निगम पंहुचे और उन्होने भी एकतरफा पदभार ग्रहण कर लिया। अब स्थिति यह है कि नगर निगम में दो-दो आयुक्त हो गए है। पुराने आयुक्त एसके सिंह ने कहा कि न्यायालय द्वारा उन्हे स्थगनादेश प्राप्त हुआ है। इसी तारतम्य में उन्होने कार्यस्थल पर ज्वाइनिंग दी है।
इस मामले में जिला कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने खबरबाबा.काम को बताया कि इन परिस्थितियों में जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय शासन विभाग के प्रमुख सचिव को प्रतिवेदन भेज कर मार्गदर्शन मांगा जाएगा। शासन के निर्देश मिलने पर उसी के मुताबिक कार्यवाही की जाएगी। खबरबाबा.काम ने नवागत आयुक्त सतीश कुमार से भी उनका पक्ष लेने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।
Trending
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल