रतलाम,5मार्च(खबरबाबा.काम)। श्रमिको के लिए केन्द्र सरकार द्वारा लागू की गई प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना के देशव्यापी आयोजन के तहत जिलें में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों और हितग्राहियों की उपस्थिति को लेकर जावरा विधायक डा. राजेन्द्र पांडे ने जमकर नाराजगी जाहिर की।
मंगलवार को सभी जिलों में एक साथ कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। जिलें में गुलाबचक्कर में आयोजित कार्यक्रम में हितग्राहियो की उपस्थिति कम देखकर अतिथि के रूप में पहुंचे जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय नाराज हो गए । विधायक का गुस्सा अधिकारियों के मौजूद नहीं होने को लेकर भी था। विधायक डा. पांडे का कहना है कि एडीएम जितेन्द्रसिंह चौहान भी वंहा पहुंचे लेकिन वे भी कुछ ही मिनट में लौट गए ।
मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने केन्द्र सरकार की योजना में जानबुझकर बेरूखी दर्शाई है जो ठीक नही है। उन्होने ने कहा कि राज्य में सरकार बदली है केन्द्र में सरकार अभी भी भाजपा की ही है।
विधायक ने कहा की आम आदमी जो सड़क पर थैला चलाने वाले, हम्माली करने वाले , गुमटी लगाने वाले , सब्जी बेचने वाले जैसे लोगो के लिए महत्वपूर्ण योजना लागू की गई है उसके लिए आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रशासन की गैर मौजूदगी ठीक नही है। उन्हौने कहा कि जिले में एक हजार पंजीयन हुआ है उसके लिए बधाई दे रहे है ,लेकिन आज जो कार्यक्रम में अव्यवस्था और लापरवाही बरती गई, जिला प्रशासन की गैर मौजूदगी रही वह सही नहीं है । एडीएम एक मिनिट में चले गए है। इसकी शिकायत में उच्च स्तर तक की जाएगी। इधर एडीएम जितेन्द्रसिह चौहान ने पुछने पर कहा कि वे कार्यक्रम में ही थे एवं विधायकजी के साथ ही थे।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
प्रधानमंत्री श्रम मान धन पेंशन योजना लॉन्च हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना को लॉन्च किया। योजना से जुड़ने वालों को 60 साल की उम्र के बाद 3 हजार रुपए की पेंशन मिलेगी। ये योजना कामगारों के लिए है। योजना का रजिस्ट्रेशन 15 फरवरी से शुरू हो चुका है। मंगलवार को प्रधानमंत्री ने गुजरात के वलसाड़ से योजना का शुभारंभ किया। देश भर के सभी जिले में इसके कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री के भाषण को भी सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से दिखाया गया था ।
Trending
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश