रतलाम 6 मार्च (खबरबाबा. काम)। पंजीयक कार्यालय द्वारा आयोजित जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा निर्देश दिए गए कि शहरी क्षेत्र की भूखंड दरों में वृद्धि प्रस्तावों का पुनः मूल्यांकन कर पुनरीक्षित दरें प्रस्तुत की जाए। नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में जिला पंजीयक श्रीमती ऋतंभरा द्विवेदी, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश वर्मा, महाप्रबंधक उद्योग अमर सिंह मोरे तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने निर्देश दिए कि रतलाम शहरी क्षेत्र में जिला पंजीयक कार्यालय नगर निगम तथा तहसीलदार रतलाम संयुक्त रूप से परीक्षण करके भूखंडों की वृद्धि दरों के प्रस्ताव देवे। जिला पंजीयक कार्यालय द्वारा जिले के कृषि क्षेत्र की दरों में किसी भी प्रकार के वृद्धि प्रस्ताव नहीं दिए गए। रतलाम शहरी क्षेत्र में 0.29 प्रतिशत, जावरा शहरी क्षेत्र में 6.12 प्रतिशत, आलोट शहरी क्षेत्र में 4.08 प्रतिशत वृद्धि भूखंडों हेतु प्रस्तावित की गई है। शहरी क्षेत्रों में रतलाम में 123 स्थानों,जावरा के 268 तथा आलोट के 76 स्थानों के लिए एक से 10 प्रतिशत वृद्धि प्रस्तावित की गई है। इसी प्रकार रतलाम के 70, जावरा के 66तथा आलोट के 23 स्थानों के लिए 11 से 20प्रतिशत वृद्धि प्रस्तावित की गई है। 20 से 25प्रतिशत वृद्धि के प्रस्ताव सिर्फ आलोट के दो स्थानों के लिए हैं।
बैठक में बताया गया कि रतलाम की नई कालोनियों में विश्व विनायक रेसीडेंसी,अष्टविनायक रेसीडेंसी, नमो नमः रेसीडेंसी,रुद्राक्ष कॉलोनी तथा महावीर रेसिडेंसी के लिए बाजार मूल्य प्रति वर्ग मीटर के अनुसार निर्धारित किया जाकर अनुमोदन होना है। इनमें विश्व विनायक रेसीडेंसी के लिए आवासीय दर 6हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर तथा व्यवसायिक दर9 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर प्रस्तावित की गई है। अष्टविनायक रेसीडेंसी में आवासीय दर 6हजार रुपये व्यवसायिक 9 हजार रुपये, नमो नमः रेसीडेंसी में आवासीय 10 हजार 500रुपये, व्यवसाय 16 हजार रुपये, रूद्राक्ष कॉलोनी में आवासीय 6 हजार रुपये, व्यवसायिक 9हजार रुपये एवं महावीर रेसीडेंसी कॉलोनी में आवासीय 6 हजार रुपये तथा व्यवसायिक 9हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर दरें प्रस्तावित है। संभवत आगामी बैठक में यह दरें अनुमोदित कर दी जाएंगी।
Trending
- रतलाम: हादसे के 24 घंटे बाद भी कार चालक के नहीं पकड़ाने पर परिजनो में आक्रोश, थाने का किया घेराव, पुलिस पर आरोपियों को बचाने का लगाया आरोप
- रतलाम: सैलाना में फार्म हाउस पर पुलिस की दबिश, जुंआ खेलते 21 लोग गिरफ्तार, ढाई लाख के करीब नगद, 01 कार, 05 मोटर साईकल जब्त
- रतलाम: दो सूने घरों को चोरों ने बनाया अपना निशाना, आधा करोड़ से अधिक के आभूषणों और नगदी पर हाथ साफ…. सीसीटीवी कैमरे में दिखे संदिग्ध
- रतलाम: परीक्षा में फेल होने पर भाई की डांट से नाराज छात्र ने तीसरी मंदिर से कूद कर आत्महत्या का किया प्रयास, अस्पताल में चल रहा इलाज
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान