नई दिल्ली, 17मार्च। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी. निधन से एक घंटे पहले गोवा मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया था कि मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर की हालात बेहद नाजुक है. डॉक्टर अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं. सीएम पर्रिकर हालत बिगड़ने के बाद शनिवार से ही अस्पताल में भर्ती थे.
बता दें कि पर्रिकर के फरवरी 2018 में अग्नाशय कैंसर से पीड़ित थे. मनोहर पर्रिकर की पहचान एक ईमानदार और सादगी भरा जीवन जीने वाले नेताओं में होती रही है. आईआईटी बॉम्बे से ग्रेजुएट पर्रिकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सक्रिय प्रचारक हैं. वह तीन बार से गोवा के मुख्यमंत्री हैं. लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित पर्रिकर ने विश्व कैंसर दिवस पर कहा था कि मानव मस्तिक किसी भी बिमारी पर जीत पा सकता है.
पर्रिकर की सेहत लगातार खराब होने के कारण गोवा, मुंबई और अमेरिका सहित कई जगहों के अस्पतालों में उनका इलाज हो चुका है. इसके बावजूद उनकी सेहत में सुधार नहीं दिखी. बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत में लगातार खराब होती चली गई. इस बीच गोवा में उनकी सरकार पर भी संकट बना हुआ है, क्योंकि शनिवार को कांग्रेस ने राज्यपाल मृदुला सिन्हा के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया.
पहले अमेरिका फिर एम्स में भी चला था इलाज
बता दें कि पर्रिकर सितंबर में अमेरिका से इलाज करवाकर भारत लौटे थे. अमेरिका में एक हफ्ते उनका इलाज चला था. इससे पहले एक बार और इलाज के लिए तीन महीने तक अमेरिका में रहे थे. अमेरिका से लौटने के बाद पिछले साल अक्टूबर के महीने में एक बार फिर उनकी तबीयत खराब हुई जिसके कारण उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. एक महीने एम्स में भर्ती रहने के बाद उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए गोवा ले जाया गया था. गोवा में उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा था.
Trending
- रतलाम: दुष्कर्म के आरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास, आरोपी जबरन शादी करने हेतु अपहरण कर कोटा ले गया था पीड़िता को
- रतलाम: त्यौहार पर पुलिस हाइ अलर्ट मोड पर,शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से रखी जा रही निगरानी…एसपी अमित कुमार लगातार कर रहे फील्ड में निरीक्षण,असमाजिक तत्वों, नशे में वाहन चलाने वालों, हुड़दंगियों, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर पुलिस की नजर
- रतलाम: पत्रकार नीरज बरमेचा को मातृशोक,त्रिवेणी मुक्तिधाम में हुआ अंतिम संस्कार… जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों सहित विभिन्न संगठनों ने की श्रद्धांजलि अर्पित
- रतलाम: श्री योगीन्द्र सागर कॉलेज के बी.बी.ए की छात्रा को विक्रम विश्वविद्यालय का स्वर्ण पदक
- रतलाम: बजट में जावरा को मिली विकास की सौगात,साढ़े 17 करोड़ से अधिक के कार्यो की मिली स्वीकृति
- रतलाम:बजट में रतलाम को सौगात…दिल्ली-मुंबई एक्स्प्रेस वे को रतलाम से जोड़ने के लिए 30 करोड़ रुपये का 6 कि.मी. लम्बा सड़क निर्माण कार्य शामिल,मंत्री चेतन्य काश्यप ने मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री का जताया आभार
- रतलाम: होली पर्व के दृष्टिगत रतलाम पुलिस ने लागू किया यातायात डायवर्सन प्लान, कई मार्गो पर प्रतिबंधित रहेंगे भारी वाहन… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था
- रतलाम: पालक संघ और ग्राहक पंचायत की बुक बैंक 22 से 29 मार्च तक स्टेशन रोड पर… जानिए किस तरह रहेगी व्यवस्था