रतलाम,23मार्च(खबरबाबा.काम)। जिले के जावरा न्यायालय में प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश राजीव के पाल ने हत्या, हत्या के प्रयास एवं गंभीरतम चोट पहुंचाने के प्रकरण में चार महिलाओं सहित 10 लोगों को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है। अधिकांश आरोपीगण आपस में रिश्तेदार है। उनका बच्चों के विवाद को लेकर महारपुरा जावरा में 6 साल पहले झगड़ा हो गया था, जिसमें गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि अन्य घायल हो गए थे।
अपर लोक अभियोजक समरथ साहू ने बताया कि जावरा शहर थाना के महारपुरा में 31 जनवरी 2013 को बच्चों के विवाद को लेकर आपस में झगड़ा हुआ था। इसमें महारपुरा निवासी उमर पिता सत्तार खां को गोली मारी गई थी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी। इसके अलावा झगड़े में इकबाल, नसीम, अकरम, खातून ,शेरबानो एवं मोहम्मद सिद्धिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जावरा शहर थाना पुलिस ने फारुख पिता सत्तार खां की रिपोर्ट पर हत्या, हत्या के प्रयास एवं गंभीरतम मारपीट का प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में चालान पेश किया था।
इन्हें मिली सजा
मकबूल पिता नूर मोहम्मद उम्र 45 वर्ष, जनता कालोनी, इकबाल पिता याकूब उम्र 28 वर्ष, निवासी हम्मालपुरा, जावेद उर्फ मामू पिता अनवर हुसैन उम्र 28 वर्ष, निवासी महारपुरा, शाहिद उर्फ गटटू पिता अनवर हुसैन उम्र 27 वर्ष, निवासी महारपुरा, मोबिन पिता नूर मोहम्मद उम्र 40 वर्ष जनता कालोनी, शमाबी पति मकबूल उम्र 40 वर्ष, निवासी जनता कालोनी, जायदाबी पति याकूब उम्र 52 वर्ष , निवासी हम्मालपुरा, हारूनबी पति गुफरान उम्र 36 वर्ष नानासाब का मोहल्ला, परवीन उर्फ कल्लोबी पति मोहम्मद युनुस उम्र 41 वर्ष महारपुरा एवं जफर पिता अनवर उम्र 47 वर्ष निवासी महारपुरा जावरा।
यह मिली सजा
सभी आरोपियों को भादंवि की धारा 302 सहपठित 149 के तहत आजीवन कारावास एवं 500 रुपए अर्थदंड, धारा 307 सहपठित 149 के तहत 7-7 वर्ष सश्रम कारावास एवं 500-500 रुपए अर्थदंड एवं धारा 326 के तहत 7-7 वर्ष सश्रम कारावास एवं 500-500 रुपए अर्थदंड
Trending
- रतलाम: हादसे के 24 घंटे बाद भी कार चालक के नहीं पकड़ाने पर परिजनो में आक्रोश, थाने का किया घेराव, पुलिस पर आरोपियों को बचाने का लगाया आरोप
- रतलाम: सैलाना में फार्म हाउस पर पुलिस की दबिश, जुंआ खेलते 21 लोग गिरफ्तार, ढाई लाख के करीब नगद, 01 कार, 05 मोटर साईकल जब्त
- रतलाम: दो सूने घरों को चोरों ने बनाया अपना निशाना, आधा करोड़ से अधिक के आभूषणों और नगदी पर हाथ साफ…. सीसीटीवी कैमरे में दिखे संदिग्ध
- रतलाम: परीक्षा में फेल होने पर भाई की डांट से नाराज छात्र ने तीसरी मंदिर से कूद कर आत्महत्या का किया प्रयास, अस्पताल में चल रहा इलाज
- रतलाम: किराएदार, बंगाली कारीगरों,होटल, धर्मशाला, लाज में रुकने वाले यात्री एवं कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य…कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान