रतलाम 04 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने गुरुवार को अपने भ्रमण में स्कूल तथा गेहूं खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया। उनके साथ पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी भी थे। अधिकारी द्वय ने आलोट क्षैत्र में अंतर जिला चेक पोस्टों का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण की शुरुआत रतलाम के अहिंसा ग्राम शासकीय प्राथमिक विद्यालय से हुई। स्कूल में कलेक्टर ने बच्चों को शैक्षणिक कार्य में उपयोगी सामग्री रबर, पेंसिल, शॅापनर, इत्यादि प्रदान किए। बच्चों से आयत, त्रिभुज आदि गणितीय आकृतियां बनवाई। जिन बच्चों को आकृतियां बनाना नहीं आया उन्हें सिखाया भी। स्कूल में बच्चों की उपस्थिति पंजी का भी निरीक्षण किया। टीचर्स को निर्देश दिए कि जो बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं उनके पालकों से संपर्क कर स्कूल लाने के लिए प्रेरित किया जाए। स्कूल में मध्यान भोजन का निरीक्षण करते हुए दाल की गुणवत्ता पर असंतोष व्यक्त किया। कलेक्टर ने कहा कि दाल में पानी ज्यादा है जो समूह इसको सप्लाई करता है उसको सख्ती से निर्देशित किया जाए कि गुणवत्ता युक्त दाल बच्चों के लिए स्कूल में उपलब्ध कराएं। रोटी की गुणवत्ता ठीक पाई गई।
कलेक्टर द्वारा ताल मंडी में समर्थन मूल्य पर की जा रही गेहूं खरीदी का निरीक्षण किया गया। मंडी सचिव को निर्देशित किया कि किसानों के लिए पीने के पानी की उचित व्यवस्था की जाए। विभिन्न स्थानों पर ठंडे पानी से भरी नांद रखी जाए। किसानों के लिए छाया की पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश भी सचिव को दिए। ताल क्षैत्र के ही तालोद पाटन में वेयर हाउस पर बनाए गए खरीदी केंद्र का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने यहां भी पेयजल की उचित व्यवस्था हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही गेहूं तुलाई के लिए पर्याप्त स्थान बनाने के निर्देश दिए। यहां कार्य की धीमी गति पर भी असंतोष व्यक्त किया। वहां मौजूद किसानों से अनुरोध किया कि अपने गेहूं तुलाई के समय यह ध्यान रखें कि आपके गेहूं की मात्रा तुलाई में ज्यादा नहीं जाए। यह हिदायत कलेक्टर ने तुलावटी को भी दी।
आलोट क्षैत्र के बरखेड़ा कला में भी कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन कार्य का निरीक्षण किया। किसानों से संपर्क करने में ढीला रवैया अपनाने पर कलेक्टर द्वारा संस्था प्रबंधक को नोटिस देने के लिए एसडीएम को निर्देश दिए।
चेक पोस्टों का निरीक्षण किया
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान तथा पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी ने मंदसौर जिले की सीमा से लगी बरखेड़ा कला तथा असावती चेक पोस्टों का निरीक्षण भी किया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Trending
- रतलाम: निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा मनोज शर्मा के प्रयासों से कस्तूरबा नगर में विकसित हुआ बाल उद्यान, महापौर प्रहलाद पटेल और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने किया लोकार्पण…महापौर, निगम अध्यक्ष का हुआ नागरिक सम्मान
- रतलाम: खेल चेतना मेला-बालिका क्रिकेट में गुरू तेग बहादूर एकेडमी बना विजेता, क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का आयोजन
- रतलाम: रॉयल कॉलेज एवं ICAI रतलाम ब्रांच का संयुक्त आयोजन, विद्यार्थियों को सिखाए MSME के गुर और निवेश के सिद्धांत
- रतलाम: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 28 दिसंबर को दौरा प्रस्तावित, जावरा में पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉ.पांडे की प्रतिमा का अनावरण करेंगे, कई वरिष्ठ नेताओं के भी कार्यक्रम में आने की संभावना… रतलाम भी आएंगे सीएम
- रतलाम: स्टेशन रोड थाने के सामने दो बत्ती चौपाटी पर रात को युवक-युवती ने किया हंगामा, दुकानदार दंपती से मारपीट,मौके पर जमा हुई भारी भीड़
- रतलाम: धाकड़ समाज ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,किसानों एवं समाज से जुड़ी लंबित मांगों की और ध्यान दिलाया
- रतलाम : पुलिस की कार्रवाई, प्रतापगढ के दो आरोपियो के कब्जे से 150 ग्राम एम.डी.ड्रग्स जब्त, मोटर साइकिल से हो रही थी तस्करी
- रतलाम: मध्यप्रदेश मेडिकल एवम सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन रतलाम शाखा का द्विवार्षिक सम्मेलन सम्पन्न,कार्यकारणी का गठन
