रतलाम 02 मई(खबरबाबा.काम)। लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षकगण डॉ. एहमद इकबाल, श्री आर.जारजोसंगा, श्री आई.एल.पटेल जिले के भ्रमण पर आए। उनके द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक के दौरान जिले में लोकसभा निर्वाचन तैयारियों की जानकारी प्राप्त की गई।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने प्रेक्षकगणों को पीपीटी के माध्यम से तैयारियों से अवगत कराया। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्री सोमेश मिश्रा,अपर कलेक्टर श्री जितेंद्र सिंह चौहान, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण कुमार फुल पगारे तथा जिले के सभी एसडीएम उपस्थित थे।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने प्रेक्षकगणों को लोकसभा निर्वाचन के संदर्भ में मतदाताओं,मतदान केंद्रों, स्वीप गतिविधियों, मतदान दलों के प्रशिक्षण, मतदान केंद्रों पर उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए की गई प्रभावी कारवाईओं, वल्नरेबल क्षेत्रों, क्रिटिकल मतदान केंद्रों आदि जानकारी प्रदान की।
पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी ने प्रेक्षकगणों को निर्वाचन के संदर्भ में विभिन्न धाराओं में की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाहीओं,आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन में की गई कार्रवाईओ, वल्नरेबल तथा क्रिटिकल क्षेत्रों में निष्पक्ष मतदान के लिए तैनात किए जाने वाले पुलिस फोर्स, विभिन्न कंपनियों की उपलब्धता,जिले में उपलब्ध पुलिस बल आदि की जानकारी उपलब्ध कराई। इसके साथ ही जिले मे एफएसटी, एसएसटी दलों द्वारा की गई कार्रवाई,सीज की गई नगद राशि आदि जानकारी भी उपलब्ध कराई गई।
प्रेक्षक गणों की उपस्थिति में मतदान दलों का द्वितीय रेंडमाइजेशन हुआ
लोकसभा निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत जिले में मतदान दलों का द्वितीय रेंडमाइजेशन जिला एनआईसी कक्ष में संपन्न हुआ। इस दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षकगण डॉ. अहमद इकबाल,श्री आर.जारजोसंगा, श्री आई.एल. पटेल,कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्री सोमेश मिश्रा,उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण कुमार फुल पगारे तथा जिले के सभी एसडीएम उपस्थित थे। द्वितीय रेंडमाइजेशन में मतदान दलों का विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार रेंडमाइजेशन हुआ। लोकसभा निर्वाचन के लिए जिले में लगभग 06 हजार मतदान कर्मी कार्य करेंगे। इनमें पीठासीन अधिकारियों से लेकर मतदान अधिकारी क्रमांक 12 तथा 03 एवं माइक्रो ऑब्जर्वर भी सम्मिलित हैं।
प्रेक्षकगणों ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया
रतलाम आए प्रेक्षकगणों सामान्य प्रेक्षकगण डॉ. अहमद इकबाल, श्री आर.जारजोसंगा, श्री आई.एल. पटेल द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए बनाए गए मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया। स्थानीय आर्ट्स एवं साइंस कॉलेज में इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर श्री जितेंद्र सिंह चौहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण कुमार फुल पगारे तथा जिले के सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे।
सामान्य प्रेक्षको श्री आर.जारजोसंगा,डॉक्टर अहमद इकबाल तथा श्री आई.एल पटेल द्वारा लोकसभा निर्वाचन के लिए विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए स्ट्रांग रूम तथा मतगणना कक्षों का निरीक्षण किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रेक्षकगणों को निर्वाचन की मतगणना तैयारियों संबंधी जानकारी दी गई।
Trending
- खुले में कचरा डालने वाले 2 व्यक्तियों पर हुआ जुर्माना
- अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का आह्वान किया
- रतलाम:जिले में सतर्कता-एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चलाया चेकिंग अभियान
- रतलाम: पुलिस की कार्रवाई-फर्जी तरीके से सिम बेचने पर एक आरोपी गिरफ्तार,बिना आईडी प्रूफ के दूसरे के नाम पर एक्टिवेट सिम दी, सादी वर्दी में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस
- रतलाम पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान… होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों की चेकिंग की गई, किराएदारों की भी चेकिंग शुरू
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद