रतलाम(खबरबाबा. कॉम)।शहर की कई इमारतें और निर्माण बूढ़ी हो कर अपनी जर्जता की व्यथा बयां कर रहे है , जो अब जीणोद्धार की आस में अच्छे दिन आने के इंतजार में ही है । इन बूढ़े होते निर्माण में शहर के मध्य स्थित है “छत्रीपुल ” इस पुल पर हर पल चहल पहल बनी रहती है , या समझिये शहर का जन जीवन इसी पुल से गुजरता है , अनेको बड़े वाहनो और नगर सेवा वाहन यहां से अपनी चहल कदमी करते हैं । यह क्षेत्र व्यवसायिक ओर रहवासी क्षेत्र भी है । पुल के नीचे बड़ा नाला है जो शहर के नालो से जुड़ा है । छत्रीपुल की उम्र सौ वर्ष से अधिक बतायी जाती है । जो अब जर्जर हो कर हादसों का कारण बन सकता है । नगर निगम ने पुल के क्षतिग्रस्त होने पर कोई हादसा घटित हो उससे पहले ही आमजन को आगह करते हुए सावधान का बोर्ड लगा कर पुल पर धीरे चलने और फुटपाथ के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है । साथ ही फुटपाथ पर बेरीकेटिंग कर रास्ता बंद कर दिया है । नागरिको का कहना है की छत्रीपुल कमजोर हो गया है , पुल के रास्ते गुजरने पर यह कम्पन भी करता है । शहर के मध्य क्षेत्र में होने से अति उपयोगी इस पुल की सुध निगम प्रशासन को तत्काल लेनी चाहिए ।
— इनका कहना —
छत्रिपुल की जर्जरता को लेकर निगम गम्भीर है । पुल पर कोई हादसा ना हो इसलिये निगम ने सुचना बोर्ड लगाया है और अन्य उपाय किये है । साथ ही इस पुल के निर्माण के लिये योजना बना कर शासन को भेज दी है , स्वीकृत होते ही काम शुरू कर दिया जायेगा । — डॉ सुनीता यार्दे , महापौर ।
Trending
- रतलाम: बीमा कंपनी को इलाज की राशि ब्याज सहित देने का आदेश
- पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह
- रतलाम: पुलिस को बड़ी सफलता, 7 सुने मकानो मे चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकेले करता था वारदात, चोरी के वाहन भी बरामद
- रतलाम: पुलिस का स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान,01 मई से अभी तक 45 स्थाई एवं 250 गिरफ्तारी वारंट कराए तामिल
- रतलाम: चिंताजनक स्थिति-नाबालिकों में बढ़ रहा हथियार रखने का क्रेज,शहर में पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिक अवैध हथियार के साथ पकड़ाए, इंदौर के तीन बालक रतलाम में एक साथ धारदार हथियार के साथ घुमते मिले…. एसपी अमित कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहा चेकिंग अभियान
- रतलाम: कलेक्टर, एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से इंडियन आयल डिपो का निरीक्षण किया
- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का भाजपा ने जश्न मनाया, भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डालू मोदी बाजार चौराहे पर की गई आतिशबाजी
- रतलाम: एमडी ड्रग्स के खिलाफ एसपी अमित कुमार की कार्रवाई,200 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित 27 लाख रुपये का सामान जप्त,2 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश