रतलाम,26मार्च(खबरबाबा.काम)। चुनाव के पहले जिलेभर में जांच के लिए जुटी एफएसटी ने मंगलवार को एक बाइक सवार से एक लाख से अधिक की राशि जब्त की। युवक स्वयं को माइक्रो फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बता रहा था, लेकिन टीम ने जब उससे जुडे़ दस्तावेज मांगे तो वह पेश नहीं कर सका, जिसके चलते एफएसटी ने राशि जब्त कर कोषालय में जमा करा दी।

एफएसटी ने यह कार्रवाई सालाखेड़ी के पास उकाला रोड के मोड़ पर की। टीम ने बाइक सवार को रोका और उसके कंधे पर टंगे बैग में रखे सामान के बारे में जानकारी मांगी तो उसका कहना था कि बैग में करीब 60 हजार रुपए रखे है। टीम ने जांच के लिए बैग मांगा तो उसने देने से मना कर दिया। एफएसटी अधिकारी दुर्गेश सुरालिया के अनुसार पकड़े गए व्यक्ति ने स्वयं को देवास के पास का होना बताया था। युवक से जब जांच के लिए बैग मांगा तो वह देने से मना करता रहा। उसका कहना था कि इतनी राशि वह सड़क पर अनजान लोगों को गिनने के लिए नहीं देगा।
चलो कलेक्टर कार्यालय
युवक के मना करने पर एफएसटी उसे विश्वास दिलाने के लिए कलेक्टर कार्यालय लेकर पहुंची। वहां जब गिनती शुरू हुई तो युवक के बैग से 1 लाख 11 हजार से अधिक की राशि निकली। उससे पूछताछ करने पर वह उक्त राशि कलेक्शन कर लाने की बात कहता रहा। जिन लोगों से राशि कलेक्शन की उनके संबंध में रिकॉर्ड मांगा तो वह भी नहीं दिखा सका, जिसके बाद टीम ने उक्त राशि जब्त कर कार्रवाई की।
Trending
- रतलाम पुलिस का एक्शन-इस वर्ष 136 बदमाशों पर जिलाबदर की कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन प्रस्तुत,42 जिलाबदर
- रतलाम: अब तो थाने के सामने ही चल गए चाकू,आधी रात को हुई घटना,थाने में फैले खून के धब्बे…शहर में दो दिन में चार स्थानों पर चाकूबाजी की वारदातें
- क्रीड़ा भारती और चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित 26वें खेल चेतना मेला का हुआ भव्य शुभारंभ-मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा-काश्यपजी बच्चों में छिपी प्रतिभा को उभारने का काम कर रहे
- रतलाम: भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जिला रतलाम द्वारा मेडिकल कॉलेज में शीघ्र प्रारंभ होगा जन औषधि केंद्र
- रतलाम: बड़ावदा के आदिनाथ जैन मंदिर में चोरी की वारदात, दानपात्र तोड़कर नकदी व पूजा सामग्री ले उड़े बदमाश
- रतलाम: संवेदनशील क्षेत्र में ड्रोन के संचालन पर प्रतिबंध… बांगरोद डिपो के आसपास 02 किलोमीटर की परिधि में नहीं उड़ा सकेंगे ड्रोन
- खेलों का महाकुंभ “खेल चेतना मेला” का कल शनिवार को होगा भव्य शुभारंभ- क्रीड़ा भारती और चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का आयोजन,शहर में निकलेगी खेल जागृति रैली, नेहरू स्टेडियम में होगा शुभारंभ
- रतलाम: शिवगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई,4 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा जब्त, घर की छत पर रखा था,आरोपी की तलाश
