रतलाम,15 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। गुम और चोरी हुए मोबाइल को बरामद कर उन्हे उनके असली मालिकों को सौंपने के लिए रतलाम पुलिस द्वारा चलाए गए आपरेशन आनंदम के छठें चरण में पुलिस ने दस लाख किमत के पचास मोबाइल और बरामद किए है। रतलाम पुलिस की माने तो अब तक 50 लाख रुपए मूल्य के कुल 300 मोबाइल पुलिस बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप चुकी है। रविवार को भी बरामद मोबाइल को पुलिस कंट्रोल रुम पर उनके मालिकों को सौंपा गया। अपना खोया मोबाइल पाकर सभी के चेहरे खिल उठे और सभी ने पुलिस को उनके इस प्रयास के लिए धन्यवाद दिया।
रविवार को कंट्रोल रुम पर एसपी अमित सिंह और एएसपी डां. राजेश सहाय ने आपरेशन आनंदम के तहत बरामद मोबाइलों को सौंपा। एसपी अमित सिंह ने बताया कि आपरेशन आनंदम के पिछले पांच चरणों में 40 लाख किमत के 250 मोबाईल ट्रेस किये जाकर संबंधितों को प्रदाय किये जा चुके है। आपरेशन के आनंदम के छठे चरण में तीन पत्रकारों और चार पुलिस कर्मियों सहित कुल पचास मोबाइल और बरामद किए गए है। पुलिस के अनुसार के गुम एंव चोरी गये मोबाईलों की जांच में अधिकांश मोबाईलों में गुम होने संबंधी तथ्य सामने आए हैं।
यूपी, महाराष्ट्र से भी मिले मोबाइल
पुलिस के अनुसार गुम हुए मोबाईल मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों से बरामद किये गये हैं । सभी मोबाईल अलग-अलग व्यक्तियों से प्राप्त हुए हैं एवं उनके द्वारा बताया गया कि मोबाईल उन्हें रोड पर गिरा मिला जिसे उनके द्वारा अज्ञानतावश उपयोग करना बताया । पुलिस जांच में सहयोग करने पर पुलिस ने इन लोगों को भविष्य में गुम मोबाईल प्राप्त होने पर निकटम थाने पर जमा करवाने की समझाईश दी । चोरी संबंधी साक्ष्य आने पर कुछशिकायतों में जॉच उपरान्त थाना स्टेशन रोड रतलाम पर अपराध भी पंजीबद्ध किए गये हैं ।
80 हजार का खोया मोबाइल मिलते ही चमका चेहरा
रविवार को कंट्रोल रुम पर सबसे पहले रतलाम निवासी सिराज भाई को उनका मोबाइल प्रदान किया गया। पुलिस के अनुसार सिराज भाई का 80 हजार का मोबाइल गुम हो गया था, जिसे पुलिस ने बरामद किए है। अपना इतना मंहगा मोबाइल मिलते ही उनका चेहरा खुशी से चमक उठा, इसके अलाना आलोट थाने पर पदस्थ प्रधान आरक्षक भीमसिंह, उज्जैन में पदस्थ पुलिसकर्मी नरेन्द्र व्यास, स्टेशन रोड थाने पर पदस्थ मो. युसूफ का भी गुम मोबाइल बरामद कर उन्हे सौंपा गया। गुम मोबाइल मिलने पर सभी ने खुश होते हुए पुलिस को धन्यवाद दिया।
जनवरी 2017 में शुरु हुआ था अभियान
रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित सिंह द्वारा लोगों के मोबाईल गुम होने पर कई बार थानों पर रिपोर्ट नहीं लिखने और उन्हे गुम मोबाइल नहीं मिलने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अपनी रतलाम पदस्थापना के साथ ही जनवरी 2017 में गुम मोबाइल को बरामद करने के लिए अभियान आपरेशन आनंदम शुरु किया था। एसपी अमित सिंह के मागदर्शन और एएसपी डां. राजेश सहाय के निर्देशन में चल रहे अभियान के अंतर्गत अब तक कुल 50 लाख के 300 मोबाईलों को ट्रेस कर संबंधितों को प्रदाय किये गए है।
इनकी रही भूमिका
आपरेशन आनंदम के तहत गुम मोबाइल को बरामद करने में सायबर सेल के प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण सुर्यवंशी,आरक्षक मनमोहन शर्मा, आर.हिम्मतसिंह आर.रितेश सिंह का विशेष योगदान रहा। एसपी अमित सिंह ने टीम को पांच हजार का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। इसके अलावा गुम मोबाइल मिलने पर पुलिस को सौंपने वाले व्यक्ति को भी पुरस्कृत करने की घोषणा की है।


Trending
- रतलाम: जनगणना 2027 के लिए आज से तीन दिन की ट्रेनिंग शुरू, ग्वालियर और सिवनी के साथ पायलट प्रोजेक्ट में शामिल हैं रतलाम… दिल्ली से आए 8 मास्टर ट्रेनर ने दिया प्रशिक्षण
- रतलाम: विशेष गहन पुनरीक्षण(SIR) कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर द्वारा बीएलओ निलंबित
- रतलाम : सैलाना कॉलेज ऑफ नर्सिंग में हुआ युवा संवाद कार्यक्रम,अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य हुए शामिल
- रतलाम: स्टेशन रोड थाने पर पदस्थ एएसआई लोकेंद्र सिंह बैस का हार्ट अटैक से निधन, रतलाम पुलिस द्वारा श्रृद्धांजलि अर्पित,कल मंदसौर में होगा अंतिम संस्कार
- रतलाम: विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर आयोजित रामचंद्र मीना पोरवाल स्मृति फोटोग्राफी स्पर्धा के परिणाम घोषित
- रतलाम: शहर की बदहाल यातायात व्यवस्था को सुधारने सुबह-सुबह प्रशासनिक अमले के साथ निकले कलेक्टर और एसपी, निगम आयुक्त भी रहे साथ… जानिए क्या निर्देश दिए
- रतलाम में अभ्यास फाउंडेशन की नई पहल…एमपीपीएससी की प्रथम बैच का शुभारंभ, प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी
- रतलाम: दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मिला शहर में 6 माह पूर्व हुई चोरी की वारदात का आरोपी, पुलिस ने रतलाम लाकर बरामद किए चोरी के आभूषण.. दो और साथियों की तलाश
