रतलाम,14फरवरी(खबरबाबा.काम)। रतलाम कलेक्टोरेट परिसर में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक ने अवासीय पट्टे की मांग को लेकर आत्मदाह करने का प्रयास किया,उसने अपने शरीर पर डीजल डाल लिया और आग लगाने वाला था लेकिन इससे पहले पुलिस कर्मियों ने उसे रोक लिया, और उसके कपड़े बदलवाकर डीजल धुलवाया।इसके बाद तहसीलदार ने पीड़ित की शिकायत सुनी और उसे जल्द जांच के बाद सरकारी रहवासी पट्टा देने का आश्वासन दिया , और इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
युवक सेजावता गांव का निवासी सोदान सिंह है।उसके अनुसार पिछले छह माह से वह कलेक्टर कार्यालय के चक्कर लगा रहा था। सौदान सिंह तहसीलदार कार्यालय में लगातार गांव में खुद के लिए सरकारी आवास की गुहार लगा रहा था ।सौदान सिंह ट्रक क्लीनर है। किराए की झोपड़ी में बरसों से रहता है। सौदान सिंह ने बताया कि पत्नी परेशान करती है कि कब तक झोपड़े में रखोगे। इसके बाद पिछले छह माह से पीड़ित सौदान सिंह शासकीय आवासीय ज़मीन की मांग कर रहा था। शिकायत में सौदान सिंह ने यह भी बताया कि गांव में एक व्यक्ति ने शासकीय ज़मीन का पट्टा लिया था, जिसकी अवधि खत्म होने के बाद भी उस जगह पर कब्ज़ा कर लिया गया है। लेकिन इन शिकायत पर भी कोई कार्रवाई नही हुई। इसलिए उसने आज डीजल लेकर कलेक्टोरेट में आत्मदाह करना चाहा ।
तहसीलदार गोपाल सोनी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत सुनी गई है ।उनके संज्ञान में अभी है मामला आया है । जांच करेंगे कि आवेदन और शिकायत कब की थी और यदि जांच में शिकायत सही पायी गयी तो कार्रवाई भी करेंगे। तहसीलदार ने फिलहाल पीड़ित के इलाज की व्यवस्था की और उसे जिला अस्पताल भिजवाया ।
Trending
- रतलाम: नागर ब्राह्मण समाज के प्रतिभावान सम्मान समारोह में अतिथियों ने व्यक्त किए प्रेरणा के स्वर,अनेक घोषणाओं एवं उत्साह से आयोजन हुआ सफल
- एडीजीपी उमेश जोगा ने ली उज्जैन रेंज के पुलिस अधीक्षकों की बैठक, पीएम विजिट और त्योहारों के अवसर पर विशेष सतर्कता से कार्रवाई के निर्देश… गंभीर और चिन्हित अपराधों की समीक्षा, यातायात सुधार को लेकर अभियान के निर्देश
- रतलाम: 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर चुकंदर से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत,एक गंभीर घायल
- रतलाम: डॉ. राहुल पंजाबी के नेतृत्व में स्वास्थ्य जागरूक और नशा मुक्ति के संदेश के साथ रतलाम से कनेरी डैम तक SYS साइक्लोथॉन का सफल आयोजन
- उज्जैन रेंज में एडीजीपी उमेश जोगा के निर्देश पर रातभर चला चेकिंग अभियान,1200 से ज्यादा पुलिसकर्मी बदमाशों की धर पकड़ के लिए मैदान में उतरे
- रतलाम: चोरों ने घरवालों को कमरे में बंद कर कहा-“हमें हमारा काम करने दो”, मोबाइल भी ले लिए, छत के रास्ते घुसकर दो घरों में दिया वारदात को अंजाम, नामली पुलिस की कार्यप्रणाली पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
- रतलाम: श्री गुरु तेगबहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा शिक्षकों व कर्मचारियों का सम्मान,रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर सीएम हेल्पलाइन एवं थाने पर प्राप्त शिकायतों का कैंप लगाकर किया जा रहा समाधान, पिछले एक माह में 636 शिकायतों का निराकरण