भोपाल,9अप्रैल2020/ राज्य शासन ने इंदौर, भोपाल और उज्जैन को छोड़कर 15 जिलों में कुल 46 कोरोना हॉट स्पॉट घोषित किये हैं। इन जिलों में कुल 75 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
जबलपुर में कचिया पाथ गोल बाजार, प्रोफेसर कॉलोनी, सुहागी सरस्वती कॉलोनी, अंधेरदेव, शंकर नगर, मौलाना की गली कोतवाली, रामपुर तथा पंचशील नगर को हॉट स्पॉट घोषित किया गया है। इन स्थानों पर कुल 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये। ग्वालियर में ढोली बुआ का पुल, चेतकपुरी, विजय नगर, आमखो, नाका चंद्रवंदनी, सत्यदेव नगर और बीएसएफ कॉलोनी टेकनपुर को कुल 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये जाने पर हॉट स्पॉट घोषित किया गया है। खरगोन में धारगाँव, असनगाँव, बड़गाँव, साकार नगर केजीएन और वार्ड नम्बर-11 कसरावद में कुल 12 कोरोना पॉजिटिव प्रकरण पाये जाने के कारण इन्हें हॉट स्पॉट घोषित किया गया है।
मुरैना में वार्ड नम्बर-47 में 13 कोरोना पॉजिटिव और शिवपुरी में खनियाधाना में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये जाने पर इन क्षेत्रों को हॉट स्पॉट घोषित किया गया है। बड़वानी के सेंधवा में अमन नगर, खलवाड़ी मोहल्ला और मदीना नगर तथा बड़वानी के पानवाड़ी मोहल्ला और सुतार कॉलोनी में कुल 12 कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर हॉट स्पॉट घोषित किया गया है। बैतूल की भैंसदेही सिटी में एक, विदिशा के सिरोंज में काड़ी मोहल्ला तथा गंजबासौदा के मिर्जापुर करीमी मोहल्ला में कुल 2, श्योपुर के हसनपुर हवेली क्षेत्र में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने पर इन क्षेत्रों को हॉट स्पॉट घोषित किया गया है।
राज्य शासन ने छिंदवाड़ा जिले के ग्राम गुलबरारा, इमलीखेड़ा, सरना, मालनवारा और केवलारी में कुल 4, रायसेन के वार्ड-6 में एक, होशंगाबाद जिले के इटारसी में देशबंधुपुरा, जीन मोहल्ला और हाजी मंजिल में कुल 6 और खण्डवा की संजय कॉलोनी तथा मक्का मस्जिद में कुल 5 कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर इन क्षेत्रों को हॉट स्पॉट घोषित किया गया है। धार में बख्तावर मार्ग में एक तथा देवास में पीठा रोड, नाहर दरवाजा, शीतलामाता वार्ड हाटपिपल्या सिटी और कन्नौज के पानीगाँव को कुल 3 कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण हॉट स्पॉट घोषित किया गया है।
Trending
- रतलाम: नाहर कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में भव्य कार्निवल का आयोजन…आकर्षक गतिविधियों में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया
- रतलाम: रॉयल कॉलेज में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर कार्यशाला का आयोजन, विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को सिखाए सजग उपभोक्ता बनने के ‘प्रभावी मंत्र’
- रतलाम: कलेक्टर मिशा सिंह ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण, खुले में सोते मिले लोग, अधिकारियों पर जताई नाराजगी, रैन बसैरो में तत्काल कराया शिफ्ट
- रतलाम: निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा मनोज शर्मा के प्रयासों से कस्तूरबा नगर में विकसित हुआ बाल उद्यान, महापौर प्रहलाद पटेल और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने किया लोकार्पण…महापौर, निगम अध्यक्ष का हुआ नागरिक सम्मान
- रतलाम: खेल चेतना मेला-बालिका क्रिकेट में गुरू तेग बहादूर एकेडमी बना विजेता, क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का आयोजन
- रतलाम: रॉयल कॉलेज एवं ICAI रतलाम ब्रांच का संयुक्त आयोजन, विद्यार्थियों को सिखाए MSME के गुर और निवेश के सिद्धांत
- रतलाम: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 28 दिसंबर को दौरा प्रस्तावित, जावरा में पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉ.पांडे की प्रतिमा का अनावरण करेंगे, कई वरिष्ठ नेताओं के भी कार्यक्रम में आने की संभावना… रतलाम भी आएंगे सीएम
- रतलाम: स्टेशन रोड थाने के सामने दो बत्ती चौपाटी पर रात को युवक-युवती ने किया हंगामा, दुकानदार दंपती से मारपीट,मौके पर जमा हुई भारी भीड़
