भोपाल, 9जून। प्रदेश में न्यू डेव्हलपमेंट बैंक (एन.डी.बी.) की वित्तीय सहायता से 3 हजार 250 करोड़ की लागत की 1905 किलोमीटर सड़कें बनायी जायेगी। इसमें से 1722 किलोमीटर सड़कों, लागत रुपये 2427 करोड़, के निर्माण कार्यों की लोक निर्माण विभाग ने निविदाएँ मंजूर कर ली हैं। शेष 183 किलोमीटर सड़कों, लागत 279 करोड़ रुपये, की निविदाओं की स्वीकृति की कार्यवाही को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
प्रदेश में केंद्रीय सड़क निधि योजना में 2324 करोड़ रुपये के सड़क निर्माण के 46 कार्य प्रगति पर हैं। इस निधि में 183 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग ने इस वर्ष केंद्रीय सड़क निधि के 23 नये कार्यों को मंजूरी दी है। यह कार्य 314 किलोमीटर सड़कों के हैं। इनके लिये विभाग ने 1992 करोड़ रुपये की निविदाएँ स्वीकृत की हैं।
इस वर्ष 2000 कि.मी. जिला मार्ग बनेंगे
प्रदेश में जिला मार्गों के वर्षों से लंबित रहे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किये जाने के लिये लोक निर्माण विभाग ने कार्य-योजना तैयार कर ली है। वर्ष 2019-20 में प्रदेश में करीब 2000 किलोमीटर जिला मार्ग के निर्माण और उन्नयन का कार्य किया जाएगा। जिला मार्ग के 144 कार्य, लागत करीब 922 करोड़, की निविदाओं को मंजूर कर जल्द काम शुरू किया जाएगा।
इस वर्ष 2500 कि.मी. सड़कों का होगा निर्माण
लोक निर्माण विभाग वर्ष 2019-20 में सड़क कार्यों के अंतर्गत करीब 2500 किलोमीटर लंबाई की सड़कों का निर्माण करेगा तथा सभी कार्यों को आगामी दो वर्षों में पूरा किया जाएगा। लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने आगामी दो वर्षों सड़क निर्माण के कार्यों को निश्चित समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा किये जाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये हैं।
Trending
- रतलाम: नागर ब्राह्मण समाज के प्रतिभावान सम्मान समारोह में अतिथियों ने व्यक्त किए प्रेरणा के स्वर,अनेक घोषणाओं एवं उत्साह से आयोजन हुआ सफल
- एडीजीपी उमेश जोगा ने ली उज्जैन रेंज के पुलिस अधीक्षकों की बैठक, पीएम विजिट और त्योहारों के अवसर पर विशेष सतर्कता से कार्रवाई के निर्देश… गंभीर और चिन्हित अपराधों की समीक्षा, यातायात सुधार को लेकर अभियान के निर्देश
- रतलाम: 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर चुकंदर से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत,एक गंभीर घायल
- रतलाम: डॉ. राहुल पंजाबी के नेतृत्व में स्वास्थ्य जागरूक और नशा मुक्ति के संदेश के साथ रतलाम से कनेरी डैम तक SYS साइक्लोथॉन का सफल आयोजन
- उज्जैन रेंज में एडीजीपी उमेश जोगा के निर्देश पर रातभर चला चेकिंग अभियान,1200 से ज्यादा पुलिसकर्मी बदमाशों की धर पकड़ के लिए मैदान में उतरे
- रतलाम: चोरों ने घरवालों को कमरे में बंद कर कहा-“हमें हमारा काम करने दो”, मोबाइल भी ले लिए, छत के रास्ते घुसकर दो घरों में दिया वारदात को अंजाम, नामली पुलिस की कार्यप्रणाली पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
- रतलाम: श्री गुरु तेगबहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा शिक्षकों व कर्मचारियों का सम्मान,रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए
- रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर सीएम हेल्पलाइन एवं थाने पर प्राप्त शिकायतों का कैंप लगाकर किया जा रहा समाधान, पिछले एक माह में 636 शिकायतों का निराकरण