रतलाम, 3 मई(खबरबाबा.काम)। स्टेशन रोड थाना क्षैत्र अंतर्गत श्री कालिका माता मंदिर परिसर क्षैत्र से चोरी हुआ आटो पुलिस ने बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के अनुसार उसके पास काम धंधा नहीं था, इसलिए उसने आटो चोरी किया और उसे सवारी में चलाने लगा था।
सीएसपी विवेकसिंह चौहान और स्टेशन रोड थाना प्रभारी अजय सारवान ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 25 अप्रैल को फरियादी किशोर पिता प्यारचंद मालवीय 28 वर्ष निवासी खातीपुरा ने आटो रिक्शा क्रमांक एमपी 43 के 3298 की चोरी होने की शिकायत की थी। 24 अप्रैल को फरियादी सुबह साढे ग्यारह बजे आटो को कालिका माता परिसर में खड़ा कर घर खाना खाने के लिए चला गया था। करीब 15-20 मिनीट बाद जब वह वापस लौटा तो आटो मौके से गायब था। अज्ञात व्यक्ति आटो चोरी कर ले गया था। इस मामले में फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर आटो की तलाश शुरु की थी।
सीसीटीवी फुटेज से मिली मदद
चोरी गए आटो की तलाश मेें पुलिस ने टीम गठित की। पुलिस टीम ने संभावित स्थानों के सीसीटीवी फुटैज भी खंगाले, जिससे चोरी हुए आटो के राजस्थान के बांसवाड़ा एवं प्रतापगढ जिले में चोरी जाने की शंका पर टोल टैक्स और वाहन स्टैण्ड पर भी पुलिस ने लोगों से पता किया। पतारसी के दौरान पुलिस को चोरी गए आटो के सैलाना तरफ जाने की जानकारी मिली, जिसके बाद टीम ने बंजली सेजावता मार्ग चौराहे पर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आटो बरामद किया। पुलिस ने आटो चोरी के मामले में राजू उर्फ भेरुलाल पिता हकरु 21 वर्ष निवासी रुरारेल थाना अंबापुरा जिला बांसवाड़ा थाना राजस्थान को गिरफ्तार किया है। आरोपी के अनुसार उसके पास काम धंधा नहीं था। घटना वाले दिन वह कालिका माता से भोजन कर निकला तो उसे आटो में चाबी लगी दिखी। उसने आटो स्टार्ट किया और लेकर चला गया। इसके बाद वह आटो में सवारी बैठाकर ग्रामीण क्षैत्र में चलाने लगा था। आरोपी को गिरफ्तार कर आटो बरामद करने में स्टेशन रोड थाना प्रभारी अजय सारवान, एएसआई ईशाक मो. खान, प्रधान आरक्षक युसुफ मंसूरी, आरक्षक संदीपसिंह चौहान, संजय सोनावा की भूमिका रही।
Trending
- पीएम मोदी ने की स्वदेशी अपनाने की अपील,कहा-वही वस्तु खरीदें, जिसमें किसी देशवासी का पसीना हो, दुकानों पर लगाए जाएं स्वदेशी वस्तुओं के बोर्ड…75वें जन्मदिन पर धार में देश के पहले पीएम पार्क की सौगात
- रतलाम: बिलपांक पुलिस द्वारा 50 पेटी अवैध शराब के साथ पिकअप वाहन जब्त, आरोपियों की तलाश
- रतलाम: कांग्रेस ने निकाली किसान आक्रोश रैली,खराब फसल और बीमा नहीं मिलने के मुद्दे पर किया प्रदर्शन, कलेक्टोरेट में प्रवेश को लेकर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में धक्कामुक्की
- रतलाम: नागर ब्राह्मण समाज के प्रतिभावान सम्मान समारोह में अतिथियों ने व्यक्त किए प्रेरणा के स्वर,अनेक घोषणाओं एवं उत्साह से आयोजन हुआ सफल
- एडीजीपी उमेश जोगा ने ली उज्जैन रेंज के पुलिस अधीक्षकों की बैठक, पीएम विजिट और त्योहारों के अवसर पर विशेष सतर्कता से कार्रवाई के निर्देश… गंभीर और चिन्हित अपराधों की समीक्षा, यातायात सुधार को लेकर अभियान के निर्देश
- रतलाम: 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर चुकंदर से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत,एक गंभीर घायल
- रतलाम: डॉ. राहुल पंजाबी के नेतृत्व में स्वास्थ्य जागरूक और नशा मुक्ति के संदेश के साथ रतलाम से कनेरी डैम तक SYS साइक्लोथॉन का सफल आयोजन
- उज्जैन रेंज में एडीजीपी उमेश जोगा के निर्देश पर रातभर चला चेकिंग अभियान,1200 से ज्यादा पुलिसकर्मी बदमाशों की धर पकड़ के लिए मैदान में उतरे