1जून। वर्ल्ड कप-2019 खिताब की सबसे मजबूत दावेदार के तौर पर क्रिकेट के महाकुंभ में उतरी इंग्लैंड ने जीत के साथ आगाज किया. गुरुवार को अपने पहले मैच में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 104 रनों के विशाल अंतर से हराया. ‘द ओवल’ मैदान पर खेले गए उद्घाटन मैच में इंग्लैंड ने बल्ले और गेंद दोनों से दक्षिण अफ्रीका पर अपना दबदबा दिखाया. बल्लेबाजी की दावत मिलने पर इंग्लैंड ने 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 311 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 39.5 ओवरों में 207 रनों पर ढेर हो गई.
इंग्लैंड को मजबूत स्कोर प्रदान करने में उसके बल्लेबाजों का संयुक्त प्रदर्शन काम आया. इंग्लैंड के लिए चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए. इसमें बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 89 रन बनाए. उनके अलावा कप्तान इयोन मॉर्गन ने 57, जेसन रॉय ने 54 और जोए रूट ने 51 रन बनाए. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन कर दक्षिण अफ्रीका को हार के लिए मजबूर किया. अपना पहला विश्व कप खेल रहे जोफ्रा आर्चर ने तीन विकेट लिए. लियाम प्लंकेट और बेन स्टोक्स को दो-दो सफलताएं मिलीं. आदिल राशिद और मोइन अली ने एक-एक विकेट हासिल किए.
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी को लेकर जो चिंता जाहिर की जा रही थी वह इस मैच में साफ देखी गई. उसके दो बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस और क्विंटन डि कॉक के ऊपर बल्लेबाजी का सारा दारोमदार था. डु प्लेसिस सिर्फ पांच रन बना सके. डी कॉक ने जरूर 74 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला. रासी वान डर डुसेन (50) ने जरूर डी कॉक के साथ चौथे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की. लेकिन जैसे ही डी कॉक 129 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे, दक्षिण अफ्रीका के विकेटों का पतन शुरू हो गया.
डी कॉक के साथ पारी की शुरुआत करने आए हाशिम अमला चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर आर्चर की बाउंसर पर चोटिल हो कर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. उनके स्थान पर मैदान पर आए एडिन मार्कराम (11) 36 के कुल स्कोर पर आर्चर का पहला शिकार बने. कप्तान फाफ डु प्लेसिस (5) को भी आर्चर ने 44 के कुल स्कोर पर अपना दूसरा शिकार बनाया. यहां डी कॉक और डुसेन ने संभल कर बल्लेबाजी करते हुए टीम को रास्ते पर बनाए रखा और स्कोर बोर्ड चलाते रहे.
साझेदारी को तोड़ने के लिए इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन ने प्लंकेट को लगाया और उन्होंने डि कॉक को रूट के हाथों कैच कराकर अपनी टीम को जरूरी सफलता दिलाई. डि कॉक जैसे ही आउट हुए, इंग्लैंड के गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट लेना शुरू कर दिया. डुमिनी (8), ड्वायन प्रीटोरियस (1) और डुसेन 167 के कुल स्कोर तक पवेलियन लौट चुके थे.
इसके बाद रिटायर्ड हर्ट हुए अमला ने कदम रखा. आंदिले फेहुलक्वायो (24) अच्छा खेल रहे थे, लेकिन आदिल राशिद की गेंद पर स्टोक्स ने डीप मिडविकेट पर उनका एक हाथ से शानदार कैच पकड़ इंग्लैंड को 7वीं सफलता दिलाई. यहां से दक्षिण अफ्रीका की हार तय हो गई थी. अमला (13), कागिसो रबाडा (11), इमरान ताहिर (0) के आउट होने के साथ ही दक्षिण अफ्रीका की हार की औपचारिकताएं पूरी हो गईं.
(साभार-आज तक)
Trending
- रतलाम: भाजयुमो 21 सितंबर को आयोजित करेगा नमो युवा रन,अब तक 3 हजार से अधिक पंजीयन, प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विप्लव जैन ने दी जानकारी
- रतलाम: पत्नी के साथ बाइक पर जा रहे युवक का कार सवार युवकों ने किया अपहरण, 7 दिन तक जंगलों में बंधक बनाकर रखा,एसपी अमित कुमार के निर्देशन में रतलाम पुलिस ने युवक को सकुशल छुड़ाया
- रतलाम: नगर निगम परिसर में कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन, चैनल गेट पर ताला लगाया दिया धरना, निगम परिसर में किया पुतला दहन
- रतलाम: पुलिस पहुंची तो, चोर चौथी मंजिल पर पाइप में जाकर छुपा और फंस गया… 2 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने ढूंढा और पीओपी तोड़कर निकालते हुए बचाई चोर की जान
- रतलाम:कागज से 200 के 6 नोट बनाकर दिखाएं,25 लाख बनाने का लालच देकर 6 लाख रुपए लाने को कहा, पोलोग्राउंड के पास से भोपाल के 4 लोग सहित 6 गिरफ्तार
- पीएम मोदी ने की स्वदेशी अपनाने की अपील,कहा-वही वस्तु खरीदें, जिसमें किसी देशवासी का पसीना हो, दुकानों पर लगाए जाएं स्वदेशी वस्तुओं के बोर्ड…75वें जन्मदिन पर धार में देश के पहले पीएम पार्क की सौगात
- रतलाम: बिलपांक पुलिस द्वारा 50 पेटी अवैध शराब के साथ पिकअप वाहन जब्त, आरोपियों की तलाश
- रतलाम: कांग्रेस ने निकाली किसान आक्रोश रैली,खराब फसल और बीमा नहीं मिलने के मुद्दे पर किया प्रदर्शन, कलेक्टोरेट में प्रवेश को लेकर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में धक्कामुक्की