खरगोन,19नवम्बर(खबरबाबा.काम)/ खरगोन पुलिस को लूट तथा अन्य चोरियों की वारदात में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है । जानकारी के अनुसार खरगोन पुलिस ने सेल्दा प्लांट इलाके में आये दिन हो रही नकबजनी लुट के मामले में आरोपियों को पकड़ कर एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपियों के पास से 55 चोरी की मोटरसाइकिल तथा अन्य लूट का सामान बरामद किया गया है ।
इंदौर एडीजीपी वरुण कपूर ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता कर मामले की जानकारी दी। एडीजीपी श्री कपूर के द्वारा इन घटनाओं के पर्दाफाश के लिए एक विशेष टीम गठित की गई थी जिसमे खरगोन पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे के नेतृत्व में एक दल का गठन कर उक्त मामलों में खुलासे के लिए एक दल गठित किया गया ,जिसके द्वारा लगातार मुखबिर बिठाकर उक्त मामलों में आरोपियों को पकड़कर एक बड़ी सफलता हासिल की है । जानकारी के अनुसार आरोपी दिनेश पिता नानूराम जाती उम्र 30 वर्ष निवासी मोगरगांव थाना बिस्टान को हीरानगर थाना क्षेत्र इंदौर से मोटरसाइकिल सहित पकड़ा जिसपर आरोपी के द्वारा मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन की कलर फोटोकॉपी बताई गई जिसकी जांच करने पर मोटरसाइकल खरगोन से चोरी होना पाई गई । आरोपी से बारीकी से पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा इंदौर , देवास, उज्जैन,खरगोन से मोटरसाइकल चोरी करना स्वीकार किया गया एवं रजिस्ट्रेशन कॉर्ड ओएलएक्स की साइड से डाउनलोड कर चोरी की मोटरसाइकिल में उसी के अनुसार नम्बर प्लेट बदलकर बेचना तथा अपने पास रखना स्वीकार किया गया । आरोपी दिनेश के कब्जे से 25 मोटरसाइकल चोरी की बरामद की गई तथा उसके साथी आरोपी अजय उर्फ मोंटी से (जब्त मो.सा.13 नग) पप्पू पिता रामेश्वर से (जब्त मो.सा.5 नग) माड़िया पिता वेस्ता से (जब्त मो.सा.03 नग) के साथ अन्य आरोपियों से कुल 55 चोरी की मोटरसाइकल जब्त की गयी । आरोपी पप्पू पिता परमेश्वर से बारीकी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा सेल्दा प्लांट के पास एक मोटरसाइकिल सवार को पत्थर मारकर 13000 रुपये तथा लेपटॉप लूट करना बताया गया जिसपर आरोपी से 13 हजार नगदी तथा लेपटॉप जब्त किया गया । इस खुलासे में थाना प्रभारी भगवानपुरा उप निरीक्षक वरुण तिवारी,प्रधान आरक्षक दिलीप ठाकरे,विजय जमरा,आरक्षक आशीष,अमित,मुकेश,दशरथ,जीवन,,ईश्वर , नरेंद्र की अहम भूमिका रही ।
Trending
- क्रीड़ा भारती और चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित 26वें खेल चेतना मेला का हुआ भव्य शुभारंभ-मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा-काश्यपजी बच्चों में छिपी प्रतिभा को उभारने का काम कर रहे
- रतलाम: भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जिला रतलाम द्वारा मेडिकल कॉलेज में शीघ्र प्रारंभ होगा जन औषधि केंद्र
- रतलाम: बड़ावदा के आदिनाथ जैन मंदिर में चोरी की वारदात, दानपात्र तोड़कर नकदी व पूजा सामग्री ले उड़े बदमाश
- रतलाम: संवेदनशील क्षेत्र में ड्रोन के संचालन पर प्रतिबंध… बांगरोद डिपो के आसपास 02 किलोमीटर की परिधि में नहीं उड़ा सकेंगे ड्रोन
- खेलों का महाकुंभ “खेल चेतना मेला” का कल शनिवार को होगा भव्य शुभारंभ- क्रीड़ा भारती और चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का आयोजन,शहर में निकलेगी खेल जागृति रैली, नेहरू स्टेडियम में होगा शुभारंभ
- रतलाम: शिवगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई,4 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा जब्त, घर की छत पर रखा था,आरोपी की तलाश
- रतलाम: जिले में सोशल मीडिया,धरना, रैली को लेकर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी…. जानिए क्या है आदेश
- रॉयल कॉलेज में ‘विश्व ध्यान दिवस’ पर सहज योग शिविर का आयोजन, विद्यार्थियों ने सीखी मानसिक शांति की कला
