जबलपुर,12दिसम्बर2019/ जबलपुर एसपी अमित सिंह के निर्देशन में हुई कार्रवाई में पुलिस ने 3 शातिर चोर पकडे़ है. आरोपियों से 14 नकबजनी की घटनाओं का खुलासा हुआ है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 15 लाख रूपये कीमत के चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवर, नगदी एवं चुराये हुये रूपये से खरीदी हुई कार तथा इलेक्ट्रानिक उपकरण एवं अन्य सामान बरामद किया है.
जानकारी के अनुसार जबलपुर शहर मे हो रही चोरी की घटनाओ पर अँकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह (भा.पु.से) द्वारा पूर्व में पकडे गये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं में आरोपियों की पतासाजी करते हुये चोरी गये मशरूका की बरामदगी हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है.
आदेश के परिपालन मे अति.पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) डॉ. संजीव उइके एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री अमित तोलानी (भा.पु.से.) के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी गढा शफीक खान के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गई.
टीम के द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी, दौरान पतासाजी के विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मेडिकल क्षेत्र मे तीन संदिग्ध व्यक्ति चोरी की नीयत से घुम रहे है .तस्दीक हेतु बताये स्थान पर गठित टीम के द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकडकर पूछताछ की गई, जिन्होने अपना अपना नाम कपिल पिता जयंत उम्र 29 साल निवासी ए.पी.आर.कालोनी कटँगा थाना गोरखपुर,धर्मेन्द्र पिता स्व. रामगिरि उम्र 27 साल निवासी ग्राम कुदवारी, अमखेरा थाना आधारताल , तथा प्रतीक पिता राजेन्द्र उम्र 40 साल निवासी पनागर थाना पनागर बताए.तीनों को थाना गढा मे लाकर सघन पूछताछ की गई ,जो पिछले पाँच वर्षो से थाना गढा, थाना विजय नगर तथा थाना संजीवनी नगर क्षेत्र में रैकी कर थाना गढा के सूने 10 मकान, विजय नगर के सूने 3 मकान एवं थाना संजीवनी नगर के सूने 1 मकान इस प्रकार कुल सूने 14 मकानों का ताला तोडकर चोरियॉं करना स्वीकार किया . उक्त सभी पंजीबद्ध अपराधो मे चोरी किये गये सोना चाँदी के जेवरात कीमती करीबन 8 लाख 45 हजार रूपये के, एवं नकदी रूपये 68, हजार रूपये, चोरी की गई 03 एल.ई.डी. टी.व्ही. कीमती घडियाँ , कैमरे कीमती करीबन 1 लाख रूपये की तथा चोरी के रूपयो से खरीदी गई कार कीमती करीबन 3 लाख 50 हजार रूपये, चोरी मे प्रयुक्त 02 स्कुटी कीमती करीबन 1 लाख रूपये, एवं घटना मे प्रयुक्त ताले तोडने के औजार जप्त किये गये है. पकडे गये आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर पूछताछ की जा रही है, जिनसे और भी चोरियो का खुलासा होने की सँभावना है.
रैकी के बाद करते थे वारदात
पकडे गये आरोपी घूम-घूम कर सूने एवं बंद मकानें की रैकी करते थे, एवं मौका तलाश कर ताला तोडकर चोरी कर चुराया हुआ मशरूका आपस में बांट लेते थे.
उल्लेखनीय भूमिका इनकी रही
आरोपियो की पतासाजी तथा गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी थाना गढा शफीक खान, उप निरीक्षक नीलेश पोर्ते, उप निरीक्षक विनय बुन्देला, आरक्षक नीरज तिवारी, अश्विनी द्विवेदी, सचिन मेहरा, कैलाश पाल, विनय सिंह (विजय नगर), नितिन जोशी (साईबर सेल), राजेश्वर मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही.पुलिस अधीक्षक जबलुपर अमित सिंह (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूष्कृत करने की घोषणा की है.
Trending
- रतलाम: एसपी अमित कुमार की विभागीय सर्जरी-पता था तबादला सूची आएगी, लेकिन ऐसी आएगी इसका अंदाजा किसी को नहीं था…पहली बार शहर के सभी थानों में एक साथ बदलाव
- रतलाम: दिवाली होते ही जिले के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई थाना प्रभारी इधर से उधर… शहर के चारों थाने प्रभावित
- रतलाम: पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन रतलाम में पुलिस स्मृति परेड का हुआ आयोजन
- रतलाम: पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर की जा रही सख्त निगरानी, प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- रतलाम: एनसीबी इंदौर ने रतलाम में अल्प्राज़ोलम बनाने वाली अवैध प्रयोगशाला का पर्दाफाश किया, 3.45 करोड़ की नियंत्रित ड्रग्स बरामद,दो गिरफ्तार
- पत्रकार दीप मिलन समारोह-कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने कहा-औद्योगिक विकास के साथ विकसित रतलाम की परिकल्पना होगी पूर्ण, मीडिया करे सकारात्मक सहयोग
- श्री साईं इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी की विद्यार्थी वेलफेयर सोसाइटी “सहाया” द्वारा दिया गया वोकल फोर लोकल का संदेश
- रतलाम में डेस्टिनेशन वेडिंग का एहसास — जेएमडी पैलेस बना शादियों का पसंदीदा वेन्यू,अपनों के संग ,सपनों जैसा आयोजन…