रतलाम,1फरवरी(खबरबाबा.काम)। जिले के जावरा नगर के कुंदन कुटीर बालिका गृह में चल रहे घिनौने कृत्य के उजागर होने के बाद मामले के चारो आरोपियों को शुकवार को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। जिला बाल कल्याण समिति चेयरमेन रचना भारतीय को रतलाम जेल भेजा गया, जबकि शेष तीनों आरोपियों को जावरा जेल भेजा गया। इधर इस मामले के खुलासे के बाद शासन ने रचना भारती को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष पद से भी हटा दिया है ।
ज्ञातव्य है कि जावरा के पिपलौदा रोड़ पर संचालित होने वाले कुंदन कुटीर बालिका गृह से 24 जनवरी को पांच बालिकाओं के भागने के बाद कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर बालिका गृह की गतिविधियों की जांच शुरू हुई थी । मजिस्ट्रीयल जांच रिपोर्ट मैं यहां रहने वाली बालिकाओं से यौन शोषण एवं मारपीट के तथ्य सामने आने के बाद कलेक्टर के निर्देश पर बालिका गृह से जुड़े चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था ,जिसमें बालिका गृह की पूर्व संचालिका एवं वर्तमान में बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष डॉ रचना भारती और उसके पति के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज हुआ है। इधर पुलिस ने अपनी जांच और कार्रवाई आगे बढ़ाई। सबसे पहले समिति अध्यक्ष संदेश जैन और सचिव दिलीप बरैया को लेकर पुलिस आश्रयस्थल पहुंची और यहां नायब तहसीलदार तथा इस प्रकरण के फरियादी सीएल टांक की मौजुदगी में आश्रय गृह कार्यालय से दस्तावेज जब्त किए। इस दौरान समिति के दोनो पदाधिकारियों एवं आरोपियों से दस्तावेजों और यहां होने वाली गतिविधियों को लेकर पुछताछ भी की गई। इसके बाद उक्त दोनो आरोपियों व महिला आरोपी रचना भारतीय तथा उनके पति ओमप्रकाश भारतीय सभी चारो का मेडिकल करवाया गया। तत्पश्चात न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय ने यहां से आरोपी रचना भारतीय को रतलाम जेल भेजने तथा शेष तीनो आरोपियों को जावरा जेल भेजने का आदेश दिया। 12 फरवरी तक यह सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में जेल में ही रहेेंगे।
कलेक्टर के प्रस्ताव पर पद से हटाया
इस मामले खुलासे के बाद कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष पद से रचना भारती को हटाने का प्रस्ताव शासन को भेजा था ,जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए शासन ने रचना भारती को बाल कल्याण समिति के चेयरमैन पद से हटा दिया है।
Trending
- रतलाम: शहर में नवीन अंतरराज्यीय बस स्टैंड और आधुनिक सर्किट हाउस निर्माण की मांग…पूर्व महापौर एवं जिला विकास सलाहकार समिति सदस्य शैलेंद्र डागा ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र सौंपा
- रतलाम: रॉयल कॉलेज में ‘अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत’ की कॉलेज इकाई का गठन,पीयूष सिंह देवदा बने अध्यक्ष
- रतलाम में सम्पन्न होगा अभाविप का तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे मुख्य अतिथि… शिक्षा, समाज, स्वास्थ, रोजगार एवं पर्यावरण जैसे विषयों पर मंथन व प्रस्ताव पारित होंगे
- रतलाम: शराब पीने के लिए 1 हजार रूपए नहीं देने पर पति-पत्नी पर हमला,दोनों इंदौर रैफर… आरोपियों ने सिर पर तलवार मारी, शहर के आईए थाना क्षेत्र का मामला
- रतलाम: नाहर कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में भव्य कार्निवल का आयोजन…आकर्षक गतिविधियों में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया
- रतलाम: रॉयल कॉलेज में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर कार्यशाला का आयोजन, विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को सिखाए सजग उपभोक्ता बनने के ‘प्रभावी मंत्र’
- रतलाम: कलेक्टर मिशा सिंह ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण, खुले में सोते मिले लोग, अधिकारियों पर जताई नाराजगी, रैन बसैरो में तत्काल कराया शिफ्ट
- रतलाम: निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा मनोज शर्मा के प्रयासों से कस्तूरबा नगर में विकसित हुआ बाल उद्यान, महापौर प्रहलाद पटेल और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने किया लोकार्पण…महापौर, निगम अध्यक्ष का हुआ नागरिक सम्मान
