रतलाम(खबरबाबा.काम)। किसान आंदोलन के दौरान डेलनपुर उपद्रव के मुख्य आरोपी जिला पंचायत उपाध्यक्ष डी.पी.धाकड़ को शनिवार शाम जिला न्यायालय से राहत नहीं मिली। जिला एवं सत्र न्यायाधीश मृत्युजंय सिंह ने धाकड़ की जमानत याचिका निरस्त कर दी।
लोक अभिभयोजक सुभाष जैन ने बताया कि डेलनपुर मामले में आरोपी धाकड़ के जमानत आवेदन का अभियोजन की और से पूरजोर विरोध किया गया। आरोपी धाकड़ घटना का मुख्य सूत्रधार है, जिसके द्वारा किसानों को आंदोलन के लिए भड़का कर वाहनों में तोडफ़ोड़ करवाकर सरकारी और निजी संपत्तियों को क्षति पहुंचाई गई ,साथ ही भीड़ एकत्रित कर पथराव किया गया, जिसमें एक उपनिरीक्षक की आंख फूट गई। धाकड़ की विडियो फूटेज और काल डिटेल भी उपलब्ध है। अभियोजन ने बताया कि इसी घटना से अन्य स्थानों पर भी उपद्रव भड़का था। आरोपी धाकड़ के विरुध्द पूर्व का आपराधिक रिकार्ड भी प्रस्तुत किया गया।
इससे पूर्व धाकड़ के वकील के.एल.पुरोहित ने जमानत आवेदन के पक्ष में तर्क दिया कि धाकड़ ने 28 जुलाई को स्वंय समर्पण किया था, तब से अभिरक्षा में है। वह घटना स्थल पर नहीं था और उसके खिलाफ राजनीतिक दबाव में झूठा प्रकरण बनाया गया है। प्रकरण में अन्य आरोपियों को अग्रिम जमानत का लाभ भी दिया गया है, इसलिए समानता के आधार पर जमानत दी जाए। यह भी तर्क दिया गया कि डेलनपुर मामले में 100 से अधिक व्यक्तियों के खिलाफ अपराध पंजीबध्द किया गया है, इसलिए विवेचना में विंलब होने की संभावना है। आरोपी को तब तक अभिरक्षा में रखना न्यायहित में नहीं होगा। न्यायालय ने दोनों पक्षों के तर्को को सुनने और संलग्न दस्तावेजों का अवलोकन करने के बाद धाकड़ का जमानत आवेदन निरस्त कर दिया।
Trending
- रतलाम को इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन में शामिल करने पर एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप और रतलाम के विभिन्न संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री का अभिनंदन… सीएम ने कहा-आने वाले समय में रतलाम के लिए और भी बड़ी-बड़ी योजनाएं लाएंगे
- रतलाम: मजदूरी करने की बात पर पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी मार मारकर की थी हत्या, न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई…14 माह में प्रकरण का निराकरण
- रतलाम: अमृत सागर तालाब में मिल रहे गंदे पानी को रोकने की योजना, हरित क्षेत्र भी विकसित होगा… निगम आयुक्त ने इंजीनियरों के साथ किया मौके का निरीक्षण
- रतलाम: माननखेड़ा टोल प्लाजा पर सीबीएन की बड़ी कार्रवाई, 12 किलो से अधिक एमडी जब्त, करोड़ों में है कीमत… राजस्थान से गुजरात जा रही थी
- रतलाम: खेल चेतना मेला की तैयारी को मूर्त रूप देने के लिए हुई बैठक,20 से 23 दिसंबर तक आयोजित होगा खेल महाकुंभ- क्रीड़ा भारती और चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का आयोजन
- रतलाम: स्व.श्री महेंद्र गादिया की तृतीय पुण्यतिथि पर सेवा कार्यों की श्रृंखला, रक्तदान शिविर व सेवा सम्मान आयोजित
- रतलाम: शहर में निर्मित देश के पहले “सुख शक्ति धाम” का लोकार्पण 4 जनवरी को, इंफोसिस के संस्थापक एन. आर. नारायण मूर्ति आएंगे…. प्रेरक और मार्गदर्शक वल्लभ भंसाली ने प्रेस कांफ्रेंस में दी जानकारी
- ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों की घोषणा होते ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष हर्ष विजय गेहलोत ने दिया इस्तीफा… संगठन में मची राजनीतिक हलचल
