रतलाम(खबरबाबा.काम)।देश लगातार प्रगति कर रहा है । विगत तीन – चार वर्षों में देश की यह प्रगति काफी तेज हुई है , देश आर्थिक , तकनिकी सहित हर क्षेत्र में तेजी से सक्षम हुआ है । खास कर युवाओं का विश्वास बड़ा है , उन्हें देश में संभावनाये और भविष्य के अवसर मिल रहे हैं । हमारी तकनीकी भी बड़ी है , आतंकवाद को हमने जवाब दिया है । उक्त बात स्वतंत्रता दिवस पर ” खबर बाबा . कॉम ” के दफ्तर में बात करते हुए राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी ने कही । एक सवाल के जबाव् में श्री कोठारी ने कहा की चायना की नीतियों का हमेशा से भाजपा ने विरोध किया है , कांग्रेस ने समझौते कर लिए थे , चायना तेजी से भारत के उधोगों को चौपट कर आर्थिक रूप से कमज़ोर कर रहा था , चायना का विरोध हर एक भारतवासी को करना चाहिए । अभी जिस तरह से चायना का विरोध कर स्वदेशी पर जोर दिया जा रहा है , उस जागरूकता से चायना भी घबराने लगा है , लेकिन अभी भारत और चायना के बीच युद्ध जैसे हालात नही है । चायना की आर्थिक गुलामी के मंसूबे कभी पूरे नही होने देंगे । श्री कोठारी ने कहा कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत की पहचान बनी है । स्थानीय मुद्दे पर नेता और प्रशासन के बीच जब समन्वय की बात हुई तो श्री कोठारी ने कहा दोनों को एक दूसरे को विश्वास में लेकर काम करना चाहिए , इसके लिये प्रतिष्ठा बनाना बहुत जरूरी है । श्री कोठारी ने खबर बाबा डॉट कॉम के दफ्तर में आधुनिक तकनीक से खबरों के प्रसारण व्यवस्था को भी देखा और खबर बाबा टीम को बधाई देते हुए जनता पर खबरों के माध्यम से विश्वास और मदद करने की अपेक्षा जतायी जिससे सही न्याय मिल सके । उन्होंने जनता को स्वतंत्रता दिवस की बधाई भी दी ।
Trending
- रतलाम: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया अभाविप के मालवा प्रांत के 58वें प्रांत अधिवेशन का उद्घाटन,सीएम ने कहा-अभाविप अनुशासन के साथ युवाओं में देशभक्ति का भाव जागृत कर रही
- रतलाम हेलीपैड पर उतरने से पहले सीएम डॉ.मोहन यादव और भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय के बीच हुई मंत्रणा बनी चर्चा का विषय…जावरा से सीएम के साथ हेलीकॉप्टर में रतलाम आए जिलाध्यक्ष, उज्जैन कमिश्नर, कलेक्टर और एसपी
- जावरा में बनेगा आऊटडोर-इनडोर स्टेडियम, वन स्टॉप सेंटर भी बनाया जाएगा,सीएम ने 145 करोड़ की लागत वाले 33 विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन… जावरा में हुआ सोयाबीन भावांतर राशि अंतरण का राज्य स्तरीय सम्मेलन
- रतलाम: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ग्राम सुजापुर में पूर्व सांसद श्री लक्ष्मी नारायण पांडेय की प्रतिमा का किया अनावरण
- रतलाम: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दौरे से पहले कांग्रेस नेताओं और पुलिस में झड़प,काली पट्टी बांधकर ज्ञापन देने जा रहे थे… पुलिस ने हिरासत में लेकर पुलिस वाहन में बैठाया
- रतलाम: साईं इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, रतलाम में ट्रेड शो का सफल आयोजन… विद्यार्थियों को उद्योग, व्यापार एवं उद्यमिता से कराया गया परिचित
- रतलाम: सीएम कल जावरा आएंगे, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद रहे स्व.डॉ लक्ष्मीनारायण पांडेय की प्रतिमा का अनावरण करेंगे, कई वरिष्ठ भाजपा नेता भी रहेंगे मौजूद… डॉ. पांडेय के जीवन वृत पर आधारित पुस्तक का भी होगा विमोचन
- रतलाम: भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से चर्चा में कहा- शक्ति प्रदर्शन के आधार पर नहीं होगी पदाधिकारियों की नियुक्ति, आज हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया… प्रशासन के प्रतिबंधात्मक आदेश का नहीं दिखा असर
