रतलाम 2 नवम्बर (खबरबाबा. काम) । विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत आज निर्वाचन अधिसूचना जारी होने के साथ नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। प्रथम दिन 221 सैलाना (अजजा) विधानसभा क्षेत्र से 1 नाम निर्देशन पत्र हर्षविजय गेहलोत (इनेकां) का दाखिल हुआ। जिले की अन्य चार विधानसभा क्षेत्रों में कोई नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं हुआ।
उल्लेखनीय है कि नाम निर्देशन पत्र 9 नवम्बर तक (शासकीय अवकाश दिवस 4 एवं 7 नवम्बर को छोड़कर) प्रातः 11 से 3 बजे तक स्वीकारे जायेंगे। नामांकन पत्रों की जांच सोमवार 12 नवम्बर को की जायेगी। अभ्यर्थियों से नाम वापसी के लिये बुधवार 14 नवम्बर की तिथि निर्धारित है।
जिले के पांचो विधानसभा क्षेत्रों के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के लिए संबंधित अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में स्थान निर्धारित किया गया है। 219 रतलाम ग्रामीण (अजजा) विधानसभा क्षेत्र के लिए अनुविभागीय अधिकारी रतलाम ग्रामीण कार्यालय पुराना कलेक्टोरेट रतलाम में रिटर्निंग आफिसर सुश्री शिराली जैन, 220 रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र के लिए न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी रतलाम शहर कक्ष क्रमांक 5 नवीन कलेक्टोरेट भवन रतलाम में रिटर्निंग आफिसर श्री राहुल धोटे, 221 सैलाना (अजजा) विधानसभा क्षेत्र के लिए अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय सैलाना में रिटर्निंग आफिसर श्रीमती लक्ष्मी गामड, 222 जावरा विधानसभा क्षेत्र के लिए अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय जावरा में रिटर्निंग आफिसर मोहनलाल आर्य एवं 223 आलोट (अजा) के लिए अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय आलोट में रिटर्निंग आफिसर चंदरसिंह सोलंकी द्वारा नाम निर्देशन पत्र स्वीकारे जा रहे हैं।
Trending
- रतलाम : पुलिस की कार्रवाई, प्रतापगढ के दो आरोपियो के कब्जे से 150 ग्राम एम.डी.ड्रग्स जब्त, मोटर साइकिल से हो रही थी तस्करी
- रतलाम: मध्यप्रदेश मेडिकल एवम सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन रतलाम शाखा का द्विवार्षिक सम्मेलन सम्पन्न,कार्यकारणी का गठन
- रतलाम पुलिस का एक्शन-इस वर्ष 136 बदमाशों पर जिलाबदर की कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन प्रस्तुत,42 जिलाबदर
- रतलाम: अब तो थाने के सामने ही चल गए चाकू,आधी रात को हुई घटना,थाने में फैले खून के धब्बे…शहर में दो दिन में चार स्थानों पर चाकूबाजी की वारदातें
- क्रीड़ा भारती और चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित 26वें खेल चेतना मेला का हुआ भव्य शुभारंभ-मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा-काश्यपजी बच्चों में छिपी प्रतिभा को उभारने का काम कर रहे
- रतलाम: भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जिला रतलाम द्वारा मेडिकल कॉलेज में शीघ्र प्रारंभ होगा जन औषधि केंद्र
- रतलाम: बड़ावदा के आदिनाथ जैन मंदिर में चोरी की वारदात, दानपात्र तोड़कर नकदी व पूजा सामग्री ले उड़े बदमाश
- रतलाम: संवेदनशील क्षेत्र में ड्रोन के संचालन पर प्रतिबंध… बांगरोद डिपो के आसपास 02 किलोमीटर की परिधि में नहीं उड़ा सकेंगे ड्रोन
