रतलाम 2 नवम्बर (खबरबाबा. काम) । विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत आज निर्वाचन अधिसूचना जारी होने के साथ नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। प्रथम दिन 221 सैलाना (अजजा) विधानसभा क्षेत्र से 1 नाम निर्देशन पत्र हर्षविजय गेहलोत (इनेकां) का दाखिल हुआ। जिले की अन्य चार विधानसभा क्षेत्रों में कोई नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं हुआ।
उल्लेखनीय है कि नाम निर्देशन पत्र 9 नवम्बर तक (शासकीय अवकाश दिवस 4 एवं 7 नवम्बर को छोड़कर) प्रातः 11 से 3 बजे तक स्वीकारे जायेंगे। नामांकन पत्रों की जांच सोमवार 12 नवम्बर को की जायेगी। अभ्यर्थियों से नाम वापसी के लिये बुधवार 14 नवम्बर की तिथि निर्धारित है।
जिले के पांचो विधानसभा क्षेत्रों के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के लिए संबंधित अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में स्थान निर्धारित किया गया है। 219 रतलाम ग्रामीण (अजजा) विधानसभा क्षेत्र के लिए अनुविभागीय अधिकारी रतलाम ग्रामीण कार्यालय पुराना कलेक्टोरेट रतलाम में रिटर्निंग आफिसर सुश्री शिराली जैन, 220 रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र के लिए न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी रतलाम शहर कक्ष क्रमांक 5 नवीन कलेक्टोरेट भवन रतलाम में रिटर्निंग आफिसर श्री राहुल धोटे, 221 सैलाना (अजजा) विधानसभा क्षेत्र के लिए अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय सैलाना में रिटर्निंग आफिसर श्रीमती लक्ष्मी गामड, 222 जावरा विधानसभा क्षेत्र के लिए अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय जावरा में रिटर्निंग आफिसर मोहनलाल आर्य एवं 223 आलोट (अजा) के लिए अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय आलोट में रिटर्निंग आफिसर चंदरसिंह सोलंकी द्वारा नाम निर्देशन पत्र स्वीकारे जा रहे हैं।
Trending
- रतलाम: बिलपांक पुलिस द्वारा 50 पेटी अवैध शराब के साथ पिकअप वाहन जब्त, आरोपियों की तलाश
- रतलाम: कांग्रेस ने निकाली किसान आक्रोश रैली,खराब फसल और बीमा नहीं मिलने के मुद्दे पर किया प्रदर्शन, कलेक्टोरेट में प्रवेश को लेकर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में धक्कामुक्की
- रतलाम: नागर ब्राह्मण समाज के प्रतिभावान सम्मान समारोह में अतिथियों ने व्यक्त किए प्रेरणा के स्वर,अनेक घोषणाओं एवं उत्साह से आयोजन हुआ सफल
- एडीजीपी उमेश जोगा ने ली उज्जैन रेंज के पुलिस अधीक्षकों की बैठक, पीएम विजिट और त्योहारों के अवसर पर विशेष सतर्कता से कार्रवाई के निर्देश… गंभीर और चिन्हित अपराधों की समीक्षा, यातायात सुधार को लेकर अभियान के निर्देश
- रतलाम: 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर चुकंदर से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत,एक गंभीर घायल
- रतलाम: डॉ. राहुल पंजाबी के नेतृत्व में स्वास्थ्य जागरूक और नशा मुक्ति के संदेश के साथ रतलाम से कनेरी डैम तक SYS साइक्लोथॉन का सफल आयोजन
- उज्जैन रेंज में एडीजीपी उमेश जोगा के निर्देश पर रातभर चला चेकिंग अभियान,1200 से ज्यादा पुलिसकर्मी बदमाशों की धर पकड़ के लिए मैदान में उतरे
- रतलाम: चोरों ने घरवालों को कमरे में बंद कर कहा-“हमें हमारा काम करने दो”, मोबाइल भी ले लिए, छत के रास्ते घुसकर दो घरों में दिया वारदात को अंजाम, नामली पुलिस की कार्यप्रणाली पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश