रतलाम, 27अगस्त(खबरबाबा.काम)।पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के मार्गदर्शन और उपस्थिति में ग्राम सादाखेड़ी में सरसी और सादखेड़ी के बीच कबड्डी मैच एवं रस्साकसी का आयोजन किया गया । कबड्डी में सरसी और रस्साकसी में सादाखेड़ी की टीम विजेता रही । इसके बाद पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी और जावरा सीएसपी आशुतोष बागरी द्वारा खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया । एसपी ने इस मौके पर सभी लोगो को संबोधित करते हुए युवाओं को जीवन तरक्की और उन्नति के कई जरूरी बातें सिखाई गई ।

एसपी गौरव तिवारी द्वारा युवाओ को बताया गया कि ये गांव आपका है , इसी से आपकी पहचान है , आपकों सोचना है कि आप अपने गांव की पहचान किस रुप में बनाना चाहते है।
एसपी ने कहा किअपराध करना गुनाह है पर उसे चुपचाप देखना उससे भी बड़ा गुनाह है , आपकी आंखों के सामने कोई तोड़ फोड़ करता है और आप चुप चाप देख रहे है तो ध्यान रखिये अगला नंबर आपका भी आ सकता है । यदि आप अपराध करने वाली भीड़ का हिस्सा है तो आप अपराधी है । और जिन लोगो ने सादाखेड़ी में नापाक हरकत की है , उसे हमने पहचान लिया है और सख्त से सख्त कार्यवाही होगी । कोई इस आधार में नही बच सकता कि हम ने अपने हाँथ से तोड़ फोड़ नही की ,बस उनके साथ चले गए थे ।
एसपी गौरव तिवारी द्वारा लोगो से अपील की गई कि आप अपने बच्चों से संवाद करे उन्हें नैतिक शिक्षा दे ,हमारे बच्चे क्या कर रहे है ,कैसे लोगो से संपर्क में है ,हमे ख़बर नही होती । आप कितना भी धन एकत्रित कर ले पर यदि आपके बच्चे गलत राह में है तो उस धन का कोई मूल्य नही ।
एसपी गौरव तिवारी द्वारा खेल के बीच हुए एक वाकये का उदाहरण देते हुए कहा कि सादाखेड़ी कबड्डी टीम से अमुक लड़का आउट हो गया पर ये सोच कर बाहर नही गया कि मुझे किसी ने देखा नही , आप लोगो को धोखा दे सकते है, अपने आपको नही , आप ही अपने सबसे बड़े गुरु है , किसी भी चीज से ज्यादा जरूरी है कि हम अपने नजरो में अच्छे बने । और जिस दिन हम किसी और के लिए नही बल्कि खुद के लिए अच्छा करने लगेंगे जीवन के हर क्षेत्र में सफल होंगे ।
एसपी गौरव तिवारी द्वारा युवाओ से अपील की गई कि हम अपने मन से बदले और घृणा के भाव छोड़ दे और अपने प्रयास और मेहनत सार्थक दिशा में लगाये । यदि हम मन मे घृणा के भाव पालते रहेंगे तो एक दिन जरूर ऐसा करेंगे जो अपराध की श्रेणी में आता है , और एक बार F I R दर्ज हो गई तो फिर पूरी जिंदगी तबाह हो जाएगी , ना नौकरी लगेगी और ना ही पासपोर्ट बन पाएगा । इसके बजाय अपने मन मे प्रेम और भाई चारे के भाव रखे ,ये हमे सकारात्मक ऊर्जा देंगे और कठिन परिस्थिति को भी आप हँसते हुए पार कर जाएंगे ।
एसपी द्वारा लोगो को आगाह भी किया गया कि कानून हाँथ में लेने वालों को कतई बख्सा नही जाएगा । इस देश मे कानून का शासन है इससे ऊपर कोई नही है । चाहे वो किसी जाति ,धर्म का हो , कितना भी प्रभावशाली हो यदि अपराध में लिप्त होता है तो उसे सजा दिलवाने में कोई कसर नही छोड़ी जाएगी ।
Trending
- रतलाम: शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत निराला नगर में सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना,लाखों की नगदी और जेवर पर हाथ साफ… सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्ध
- रतलाम: कार में हो रही थी अवैध शराब की तस्करी, पुलिस ने पकड़ा, एक आरोपी गिरफ्तार
- रतलाम: सनसनीखेज वारदात – जमीन विवाद में बड़े भाई ने खटिया पर सोते हुए छोटे भाई का गला दबाकर की हत्या
- रतलाम:तेज रफ्तार पिकअप वाहन पलटा ,लगी आग,ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान,दमकल ने पाया आग पर काबू
- रतलाम: कार्बाइड गन की बिक्री, वितरण या प्रदर्शन पूर्णतः प्रतिबंधित
- रतलाम पुलिस की त्वरित कार्रवाई – नकली पुलिस बनकर वृद्ध से सोने के आभूषण ठगने वाले गिरोह का खुलासा… बदमाशों ने पुलिस को देखकर कहा -“हम तुम्हारा सामान लौटा रहे हैं, पीछा मत करो।”
- रतलाम: सीएम हेल्पलाइन की शिकायत पर कार्रवाई- पेंशन मामले में आवश्यकता नहीं होने पर भी आवेदक से अनावश्यक रूप से दस्तावेज मांगने पर निगम उपायुक्त को संभाग आयुक्त ने किया निलंबित…
- रतलाम: बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए वृद्ध को ठगा, सोने की चेन और अंगूठी लेकर हुए रफूचक्कर…असली लेकर नकली थमा गए
