नई दिल्ली, 23जनवरी(खबरबाबा.काम)।प्रियंका गांधी वाड्रा अब आधिकारिक तौर पर राजनीति में आ गई हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रियंका गांधी को कांग्रेस का महासचिव नियुक्त किया है. प्रियंका गांधी वाड्रा को पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है, प्रियंका फरवरी के पहले सप्ताह में अपनी जिम्मेदारी को संभालेंगी.
आपको बता दें कि पिछले काफी लंबे समय से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग थी कि प्रियंका गांधी को राजनीति में आना चाहिए, जिसे अब पूरा किया गया है. प्रियंका गांधी इससे पहले भी रायबरेली और अमेठी में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के लिए प्रचार प्रसार करती रही हैं.
गौरतलब है कि 2019 का लोकसभा चुनाव काफी निर्णायक होने वाला है, इसमें उत्तर प्रदेश की भूमिका काफी अहम है. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के साथ आने से समीकरण पूरा बदल गया था, दोनों पार्टियों ने कांग्रेस को गठबंधन में शामिल नहीं किया था.
जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया था कि अभी लोग कांग्रेस पार्टी को हल्के में ले रहे हैं लेकिन 2019 का चुनाव पूरी दमखम के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगी और सभी को सरप्राइज भी कर देगी. गौरतलब है कि कांग्रेस ने ऐलान किया है कि वह राज्य की सभी 80 लोकसभा सीटों पर अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी.
प्रियंका गांधी के कांग्रेस में आने पर वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा ने कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी. प्रियंका के पार्टी में आने का असर पूरे प्रदेश में पड़ेगा. उन्होंने कहा कि भले ही प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई हो लेकिन इसका असर पूरे प्रदेश पर पड़ेगा.
Trending
- रतलाम: जनगणना 2027 के लिए आज से तीन दिन की ट्रेनिंग शुरू, ग्वालियर और सिवनी के साथ पायलट प्रोजेक्ट में शामिल हैं रतलाम… दिल्ली से आए 8 मास्टर ट्रेनर ने दिया प्रशिक्षण
- रतलाम: विशेष गहन पुनरीक्षण(SIR) कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर द्वारा बीएलओ निलंबित
- रतलाम : सैलाना कॉलेज ऑफ नर्सिंग में हुआ युवा संवाद कार्यक्रम,अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य हुए शामिल
- रतलाम: स्टेशन रोड थाने पर पदस्थ एएसआई लोकेंद्र सिंह बैस का हार्ट अटैक से निधन, रतलाम पुलिस द्वारा श्रृद्धांजलि अर्पित,कल मंदसौर में होगा अंतिम संस्कार
- रतलाम: विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर आयोजित रामचंद्र मीना पोरवाल स्मृति फोटोग्राफी स्पर्धा के परिणाम घोषित
- रतलाम: शहर की बदहाल यातायात व्यवस्था को सुधारने सुबह-सुबह प्रशासनिक अमले के साथ निकले कलेक्टर और एसपी, निगम आयुक्त भी रहे साथ… जानिए क्या निर्देश दिए
- रतलाम में अभ्यास फाउंडेशन की नई पहल…एमपीपीएससी की प्रथम बैच का शुभारंभ, प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी
- रतलाम: दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मिला शहर में 6 माह पूर्व हुई चोरी की वारदात का आरोपी, पुलिस ने रतलाम लाकर बरामद किए चोरी के आभूषण.. दो और साथियों की तलाश
