भोपाल,1अप्रैल2020/ कोरोना वायरस के आक्रमण का जवाब देने के लिए देश दुनिया के डॉक्टर अपनी जिंदगी दांव पर लगा कर मरीजों का इलाज कर रहे हैं. डॉक्टर और नर्सें बिना ब्रेक लगातार दो-तीन दिनों तक मरीजों का इलाज कर रहे हैं. इस दौरान वे न तो अपने घर परिवार की खोज खबर ले पा रहे हैं और नहीं अपने सेहत का ख्याल कर पा रहे हैं. लेकिन मरीजों के इलाज में किसी तरह की कमी नहीं रहने दे रहे हैं.
5 दिन बाद घर के दरवाजे तक पहुंचे डॉक्टर
भोपाल के डॉ सुधीर डेहरिया ऐसे ही एक डॉक्टर हैं. डॉ डेहरिया भोपाल के चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर हैं. भोपाल में वे कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं. चीफ मेडिकल ऑफिसर होने के नाते पूरे जिले की जिम्मेदारी उन पर है.
डॉ. डेहरिया अपने काम में इतने व्यस्त हुए कि 5 दिनों तक अपने घर नहीं आ सके. आखिर 5 दिन बाद जब वो घर पहुंचे तो अपनी जिम्मेदारी का खयाल करते हुए घर के अंदर नहीं गए. घर के मुख्य दरवाजे से पांच फीट दूर बैठे, वहीं बैठकर चाय पी, घर वालों का हाल चाल पूछा और एक बार फिर से काम पर चले गए.
चाय पीकर वापस हो लिए
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस डॉक्टर की निष्ठा की जोरदार तारीफ की है और कहा है कि उन्हें ऐसे चिकित्साकर्मी पर गर्व है. सीएम ने ट्वीट किया, “मिलिये डॉ. सुधीर डेहरिया से, जो भोपाल जिले के CMHO हैं. सोमवार को वो पांच दिन बाद घर पहुंचे, घर के बाहर बैठ कर चाय पी, घर वालों का हाल चाल लिया और बाहर से ही अस्पताल वापस हो गए. डॉक्टर डेहरिया और इन जैसे हजारों-लाखों कोरोना वॉरियर्स को मेरा शत-शत नमन. हमें आप पर गर्व है.”
केआरके ने भी की तारीफ
एक्टर कमाल आर खान ने भी इस डॉक्टर की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि ऐसे डॉक्टर प्रेरणा के पात्र हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मध्य प्रदेश में कोरोना के 86 केस सामने आए हैं. इनमें से 4 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1600 को पार कर 1657 तक जा पहुंचा है. अबतक 155 लोग इलाज करवाकर ठीक हो चुके हैं, जबकि 48 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.
(साभार-आज तक)
Trending
- रतलाम को इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन में शामिल करने पर एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप और रतलाम के विभिन्न संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री का अभिनंदन… सीएम ने कहा-आने वाले समय में रतलाम के लिए और भी बड़ी-बड़ी योजनाएं लाएंगे
- रतलाम: मजदूरी करने की बात पर पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी मार मारकर की थी हत्या, न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई…14 माह में प्रकरण का निराकरण
- रतलाम: अमृत सागर तालाब में मिल रहे गंदे पानी को रोकने की योजना, हरित क्षेत्र भी विकसित होगा… निगम आयुक्त ने इंजीनियरों के साथ किया मौके का निरीक्षण
- रतलाम: माननखेड़ा टोल प्लाजा पर सीबीएन की बड़ी कार्रवाई, 12 किलो से अधिक एमडी जब्त, करोड़ों में है कीमत… राजस्थान से गुजरात जा रही थी
- रतलाम: खेल चेतना मेला की तैयारी को मूर्त रूप देने के लिए हुई बैठक,20 से 23 दिसंबर तक आयोजित होगा खेल महाकुंभ- क्रीड़ा भारती और चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का आयोजन
- रतलाम: स्व.श्री महेंद्र गादिया की तृतीय पुण्यतिथि पर सेवा कार्यों की श्रृंखला, रक्तदान शिविर व सेवा सम्मान आयोजित
- रतलाम: शहर में निर्मित देश के पहले “सुख शक्ति धाम” का लोकार्पण 4 जनवरी को, इंफोसिस के संस्थापक एन. आर. नारायण मूर्ति आएंगे…. प्रेरक और मार्गदर्शक वल्लभ भंसाली ने प्रेस कांफ्रेंस में दी जानकारी
- ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों की घोषणा होते ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष हर्ष विजय गेहलोत ने दिया इस्तीफा… संगठन में मची राजनीतिक हलचल
