भोपाल, 26दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। मंत्रिमंडल के शपथ लेने के बाद मंगलवार देर रात 16 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए . सामान्य प्रशासन विभाग ने 25 दिसंबर की देर रात्रि आईएएस अफसरों की एक और सूची जारी की हैं. इस सूची में 16 आईएएस अफसरों की नई पदस्थापना की गयी है. 7 कलेक्टरों को बदला गया है. इंदौर कलेक्टर निशांत बरबड़े और भोपाल नगर-निगम कमिश्नर अविनाश लवानिया को हटा दिया गया है. इंदौर कलेक्टर के लिए अभी बरवड़े की जगह नयी नियुक्ति नहीं की गयी है.
जारी आदेश में नीमच, बुरहानपुर, मण्डला, झाबुआ, उमरिया, टीकमगढ़, राजगढ़ और सिवनी में नए कलेक्टर पदस्थ किए गये हैं. इससे पहले नयी सरकार ने पिछली सूची में 26 कलेक्टर समेत 45 आईएएस अफसरों का तबादला किया था. एक हफ्ते में 60 से ज्यादा आईएएस अफसरों का तबादला किया जा चुका है.
किसे कहां भेजा
निशांत बरबड़े को इंदौर कलेक्टर पद से हटाकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का संचालक बनाकर भोपाल भेज दिया गया है. अभी उनकी जगह इंदौर में किसी को नहीं भेजा गया है. भोपाल नगर-निगम कमिश्नर अविनाश लवानिया को हटाकर उनकी जगह विजय दत्ता नये कमिश्नर बनाए गए हैं. लवानिया अब अपर आयुक्त वाणिज्य कर होंगे. उनका ट्रांसफर इंदौर कर दिया गया है.
मालसिंह भयड़िया को उमरिया कलेक्टर से हटाकर मंत्रालय में उप सचिव बनाकर भेजा गया है. उमेश कुमार अब बुरहानपुर के कलेक्टर होंगे. अभी वो एमपी एड्स कंट्रोल सोसायटी के अध्यक्ष थे.जगदीश चंद्र जटिया को मंडला का कलेक्टर बनाया गया है. अभी वो भोपाल में अपर संचालक, उच्च शिक्षा भोपाल थे.
नीमच कलेक्टर राकेश कुमार का तबादला भोपाल कर दिया गया है. उनकी नयी पोस्टिंग उप सचिव मंत्रालय के पद पर की गयी है.
प्रबल सिपाहा झाबुआ के नये कलेक्ट बनाए गए हैं.अभी वो संचालक नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण थे. अमर पाल सिंह उमरिया के कलेक्टर बनाए गए हैं, वो मालसिंह भयड़िया की जगह भेजे गए हैं.अनय द्विवेदी कलेक्टर मंडला से उप सचिव मंत्रालय होंगे. राजगढ़ कलेक्टर कर्मवीर सिंह का तबादला भी भोपाल किया गया है. वो भी मंत्रालय में उप सचिव होंगे.
अभिजीत अग्रवाल कलेक्टर टीकमगढ़ से उप सचिव मंत्रालय ट्रांसफर किए गए हैं. उनकी जगह सौरभ कुमार सुमन टीकमगढ़ के नये कलेक्टर होंगे. निधि निवेदिता अपर कलेक्टर इंदौर से कलेक्टर राजगढ़ बनाकर भेजी गयी हैं. प्रवीण सिंह अढायच आयुक्त नगर-निगम सतना से कलेक्टर सिवनी और राजीव रंजन मीना सीईओ देवास से कलेक्टर नीमच बनाए गए हैं.
Trending
- रतलाम: दिवाली होते ही जिले के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई थाना प्रभारी इधर से उधर… शहर के चारों थाने प्रभावित
- रतलाम: पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन रतलाम में पुलिस स्मृति परेड का हुआ आयोजन
- रतलाम: पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर की जा रही सख्त निगरानी, प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- रतलाम: एनसीबी इंदौर ने रतलाम में अल्प्राज़ोलम बनाने वाली अवैध प्रयोगशाला का पर्दाफाश किया, 3.45 करोड़ की नियंत्रित ड्रग्स बरामद,दो गिरफ्तार
- पत्रकार दीप मिलन समारोह-कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने कहा-औद्योगिक विकास के साथ विकसित रतलाम की परिकल्पना होगी पूर्ण, मीडिया करे सकारात्मक सहयोग
- श्री साईं इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी की विद्यार्थी वेलफेयर सोसाइटी “सहाया” द्वारा दिया गया वोकल फोर लोकल का संदेश
- रतलाम में डेस्टिनेशन वेडिंग का एहसास — जेएमडी पैलेस बना शादियों का पसंदीदा वेन्यू,अपनों के संग ,सपनों जैसा आयोजन…
- रतलाम: तत्काल एक्शन-प्रिफेड इन्टरप्रायजेस में आग लगने के बाद जांच होने तक सील बंद, कलेक्टर मिशा सिंह द्वारा एसडीएम आर्ची हरित की अध्यक्षता में जांच हेतु कमेटी गठित